‘द ताशकंद फाइल्स’ खोलेगी लाल बहादुर शास्त्री की डेथ मिस्ट्री, ट्रेलर हुआ रिलीज़

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
‘द ताशकंद फाइल्स’ खोलेगी लाल बहादुर शास्त्री की डेथ मिस्ट्री, ट्रेलर हुआ रिलीज़

आजकल बॉलीवुड में बायोपिक और सत्य घटनाओं पर फिल्म बनाने का ट्रेंड चल रहा है। हाल ही में बॉलीवुड में कई नेताओं के जीवन पर फिल्म बन चुकी है। जहाँ एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म रिलीज़ होने तैयार है वही दूसरी तरफ देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की कहानी पर भी फिल्म बनाई गई है। इस फ़िल्म का नाम 'द ताशकंद फाइल्स' है। लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़ी मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है।

फ़िल्म का ट्रेलर देख के लगता है फिल्म में कई मुद्दों को उठाया गया है और यह बताया गया है की लाल बहादुर शास्त्री मरे या मार दिए गए। फिल्म का नाम 'द ताशकंद फाइल्स' इसलिए रखा गया क्योंकि ताशकंद शहर में ही लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु हुई थी। फिल्म में दिखाया गया है लाल बहादुर शास्त्री ताशकंद जाते हैं और वहां पर पाकिस्तान के साथ 1965 की जंग को खत्म करने के लिए समझौता पत्र पर साइन करते हैं। इसके दूसरे ही दिन उनकी मौत हो जाती है। कई लोगों ने इसे हार्ट अटैक बताया तो कई ने इसे मर्डर माना। चूंकि शास्त्री जी का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था। इसलिए आज भी उनकी मौत पर रहस्य बरकरार है।

फिल्म की कहानी शास्त्रीजी की मौत से जुडी खबर के इर्द गिर्द घूमती नज़र आ रही है। इस ट्रेलर में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बासु, मंदिरा बेदी, पल्लवी जोशी, अंकिर राठी, पंकज त्रिपाठी और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं। बता दे की शास्त्री जी की मौत के कई साल के बाद भी उनकी मौत गुत्थी नहीं सुलझी है। इस गुत्थी को अपनी फिल्म के माध्यम से विवेक अग्निहोत्री सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

फिल्म का ट्रेलर इतना शानदार है की ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने की उत्सुकता लोगों में बढ़ जाएगी

GO TOP