भाजपा की नेता और पूर्व अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर 72 घंटों के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग की इस कार्यवाही को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने एकतरफा करार दिया है। उन्होंने यहाँ तक कह डाला कि उनके पिता पर ये बैन उनके मुस्लिम होने के कारण लगाया गया है। उन्होंने अपने पिता की ओर से सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जया प्रदा पर कोई ऐसा बयान या टिप्पणी नही की है।
अब्दुल्ला ने अपने पिता पर 72 घंटों का बैन लगने पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि वे बैन लगाकर उन्हें खामोश नही कर सकते। अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग पर एकतरफ़ा फैसला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से बात करते समय यहाँ तक कह दिया कि उनके पिता पर यह बैन मोदी को खुश करने के लिए लगाया गया है।
ग़ौरतलब है कि रविवार के दिन आजम खान ने रामपुर के शाहबाद में इशारों ही इशारों में जया प्रदा पर बहुत ही भद्दी टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि “मैं तो 17 दिन में ही पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है।” महिलाओं पर उनकी इस भद्दी टिप्पणी के कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके लिए महिला आयोग ने एफ आई आर भी दर्ज कराई थी।
18 अप्रैल को रामपुर में मतदान होगा और अब चुनाव प्रचार के लिए एक ही दिन बचा है। इसमें अब आजम खान प्रचार नही कर पाएंगे। बैन के दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ लिखने की भी छूट नही है। गौरतलब है कि भाजपा ने रामपुर लोकसभा सीट के लिए आजम खान के खिलाफ जया प्रदा को चुनाव में उतारा है।
आजम खान जया प्रदा के ऊपर भद्दी टिप्पणी करने के बाद भी नही रुके और रामपुर ज़िले के डी एम के खिलाफ भी भड़काऊ बयान दे डाला। उन्होंने ये कहा था कि कलेक्टर पलेक्टर से मत डरियो। ये तनखइया हैं तनखइयों से नही डरते हैं। उन्होंने कहा था कि उनका गठबंधन मायावती के साथ है जो ऐसे बड़े अफसरों से जूते साफ़ करवाती हैं। उनकी जबान यहाँ तक फिसल गई कि उन्होंने कह दिया कि अल्लाह ने चाहा तो इनसे जूते साफ़ करवाऊंगा।