अब तेजप्रताप यादव ने अपनी मांगो को लेकर तेजस्वी यादव को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
अब तेजप्रताप यादव ने अपनी मांगो को लेकर तेजस्वी यादव को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

लोकसभा चुनाव 2019 में अब कुछ ही समय रह गया है। सभी राजनैतिक दल अपना प्रचार करने में लगे हुए है। एक के बाद एक सभी पार्टी लोकसभा सीट को लेकर अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही है।  वही दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में विवाद बढ़ता जा रहा है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप पूरी तरह से बगावत पर उतर चुके हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अपने उम्मीदवारों को दो सीटों से उतारने के लिए दो दिन का अल्टीमेट दे दिया है।

इस तरह तेजप्रताप ने एक बार फिर अपनी पार्टी के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। सबसे पहले तो तेजप्रताप ने सोमवार को बगावती रूख अपनाते हुए 'लालू राबड़ी मोर्चा' नाम से नई पार्टी का ऐलान किया था और दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी थी। इसके बाद तेजप्रताप अपने बयान के कारण एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। इस बार उन्होंने अपने छोटे भाई धमकी देते हुए कहा की दो दिन के अंदर वह शिवहर और जहानाबाद लोकसभा सीट पर उनके दो उम्मीदवारों के बारे में फैसले करे, वरना वो खुद फैसला करेंगे।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा- 'शिवहर, जहानाबाद सीट पर अपने दो उम्मीदवारों पर फैसला लेने के लिए मैं पार्टी को और दो दिन का समय दे रहा हूँ। अगर आप निर्णय नहीं लेंगे तो मैं खुद फैसला कर लूंगा।' इसके बाद तेज प्रताप ने कहा कि जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया गया है जबकि वह पिछले तीन बार यहां से हार चुके हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी। बता दें कि तेजप्रताप जहानाबाद से अपने उम्मीदवार चंद्रप्रकाश सिंह और शिवहर से अंगेश कुमार को मैदान में उतारना चाहते हैं।

इसके अलावा तेजप्रताप ने कहा की मुझे अपने भाई छोटे भाई तेजस्वी से कोई मतभेद नहीं है लेकिन उनके साथ रहने वाले ही पार्टी का नुकसान करके पार्टी को पूरी तरह से खत्म करना चाहते है।

GO TOP