कुछ दिन पहले ही फिल्म “कबीर सिंह” रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जहाँ कुछ लोगो ने इसे बहुत पसंद किया वही कुछ लोगों ने इस फिल्म के थप्पड़ वाले सीन को लेकर सवाल उठाये थे। इसी को लेकर फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक रिश्ते में अगर एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की आज़ादी नहीं है तो वहां प्यार नहीं है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने डायरेक्टर संदीप पर तंज कस्ते हुए ट्वीट किया है।
दरअसल तापसी पन्नू ने एक न्यूज पोर्टल की खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या पता वो एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते हों और ऐसा करना उसके सच्चे प्यार को मान्य करना था।' आपको बता दे तापसी ने जिस घटना की खबर को रिट्वीट किया वो महाराष्ट्र के नागपुर में एक बॉयफ्रेंड के अपनी 19 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या करने की थी। लड़के ने लड़की को इसलिए मारा क्योंकि उसे उसके कैरेक्टर पर शक था।
Or maybe let’s just say they were madly in love with each other n this ‘act’ was to validate his TRUE love for her. 🤷🏻♀️ https://t.co/BGmhA7XHyM
— taapsee pannu (@taapsee) July 15, 2019
तापसी ने सीधे संदीप रेड्डी वांगा का नाम तो नहीं लिखा लेकिन उनका ये बयान साफ करता है कि वो संदीप रेड्डी पर ताना मार रही हैं। एक गंभीर घटना पर इस तरह का ट्वीट करने के बाद लोग तापसी को खूब ट्रोल कर रहे है। यूजर बोल रहे है वो मूवी है उसे रियल लाइफ से न जोड़े।
CHEAP SARCASM ON DEATH OF A 19 YEAR OLD GIRL.
— Akankasha Kesar (@kesar_akankasha) July 15, 2019
BOLLYWOOD KEEPS SETTING NEW LOWS EVERYDAY.
She's being sarcastic.. Seriously now..
— Sreya Shah (@sreya_shah) July 15, 2019
Woww....Kabir Singh slap is toxic masculanity
— [email protected]€€P (@navdeep79534927) July 15, 2019
But Katrina's slap in Welcome, Sonam Kapoor's slap to the hero in movie is cute....
Wowwww.... shame on this kind of stupid feminism
— TheBoringGuy (@NurulQuamar) July 15, 2019
लेकिन जब लोगो ने तापसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया तो तापसी ने सफाई में कहा की “चेतावनी: जिन लोगों के पास व्यंग्य की समझ नहीं है, वो प्लीज मेरा ट्वीट इग्नोर करिए. शुक्रिया।’
Statutory warning: people with no sense of sarcasm kindly ignore me n my tweet. Thank you , it was nice not knowing you 🙏🏼 https://t.co/OhIeOd6ZYf
— taapsee pannu (@taapsee) July 15, 2019