सुषमा स्वराज को ट्रोल करने का दांव पड़ गया उल्टा, ट्रोलर इरफ़ान को होना पड़ा शर्मिंदा

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
सुषमा स्वराज को ट्रोल करने का दांव पड़ गया उल्टा, ट्रोलर इरफ़ान को होना पड़ा शर्मिंदा

सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहती हैं। वे ट्विटर के माध्यम से विभिन्न मुद्दों और घटनाओं पर अपने विचार रखती हैं। वे जनता के सवालों के जवाब भी देती हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी हाज़िर जवाबी के कायल हैं। हाल ही में ट्विटर पर उन्हें किसी यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन जब सुषमा स्वराज ने जवाब दिया तो यूजर को अपने ही किये पर शर्मिंदा होना पड़ा।

कांग्रेस की नेता और 3 बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित के निधन पर सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा कि  ‘मृत्यु के बाद भी उन्होंने देहदान करके अपने पार्थिव शरीर को भी समाज के लिए समर्पित कर दिया। उनकी स्मृति को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’

उनके इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने उन पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘आप भी एक दिन बहुत याद आएँगी शीला दीक्षित जी की तरह अम्मा!’

यूजर के इस कटाक्ष का बहुत ही विनम्रता के साथ जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद!’

सुषमा स्वराज ने कई बार अपनी हाज़िर जवाबी से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की घटनाएँ काफी आम हैं। ऐसे में हर नेता को मुस्तैद रहना पड़ता है। सुषमा स्वराज ने जो जवाब दिया उनके बाद ट्रोलर समझ गया कि उसने ऐसा करके खुद की फ़जीहत कर ली है।

ग़ौरतलब है कि बीते शनिवार शीला दीक्षित का एस्कार्ट हॉस्पिटल में निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार थीं। वे दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थीं जहाँ उनका इलाज चल रहा था। यहाँ पर शनिवार के दिन उनकी मृत्यु हो गई थी। वे 81 वर्ष की थीं। दिल्ली में अपने शासन काल के दौरान उन्होंने विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति दी थी।

GO TOP