जब संघमित्रा एक्सप्रेस की एसी बोगी में अचानक चालू हो गया पानी का झरना, यात्री हुए परेशान

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
जब संघमित्रा एक्सप्रेस की एसी बोगी में अचानक चालू हो गया पानी का झरना, यात्री हुए परेशान

बारिश के मौसम में कई घटनाएँ देखने और सुनने को मिलती है। बारिश के कारण मुम्बई का हाल बुरा है। हर जगह पानी पानी भरा है। ट्रेन भी सही टाइम पर नहीं चल पा रही है। सोशल मीडिया पर  मुंबई की तस्वीरें वायरल हो रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक ट्रेन का है जिसके ऐसी कोच में पानी भर गया है। ट्रेन के कोच में पानी झरने की तरह बह रहा है। ये पानी उस स्थान पर बह रहा है जहाँ पर यात्रियों के बैठने की सीट है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक यात्री ने शेयर किया है। यह वीडियो बेंगलुरु से पटना को जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। इस वीडियो में अचरज करने वाली बात यह है की यह वीडियो AC-1 कोच का है और इस कोच को ट्रेन का सर्वोच्च कोच माना जाता है।

बता दें कि यह वीडियो 29 जून का है जो कि अब वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कोच में यात्री खड़े हुए है और सोने की जगह पर पानी भर रहा है साथ ही सीट पर रखे सामान और कम्बल भी पानी में गीले हो रहे है।

इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय ट्रेन की सुविधाओं पर सवाल उठ रहे है साथ ही अधिकारियों की लापरवाही पर भी प्रश्न किया जा रहा है। इतना ही नहीं वीडियो के वायरल होने के बाद से ही  भारतीय रेलवे को खरी-खोटी सुनाया जा रहा है। रेलवे को ट्रोल किया जा रहा है।

रेलवे लगातार सुधार के लिए बड़े-बड़े दावे करता रहता है। लेकिन ऐसी घटनाओं के बाद रेलवे की पोल खुल गयी है।

GO TOP