आजम खान के जया प्रदा पर दिए ‘खाकी अंडरवियर’ वाले बयान की स्मृति ईरानी ने की कड़ी आलोचना

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
आजम खान के जया प्रदा पर दिए ‘खाकी अंडरवियर’ वाले बयान की स्मृति ईरानी ने की कड़ी आलोचना

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के जया प्रदा पर दिए गए ‘खाकी अंडरवेअर’ वाले बयान से चारों तरफ राजनीति गरम हो गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आजम खान के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी की जा रही है और समाजवादी पार्टी के नेता चुप हैं। स्मृति ईरानी ने कहा की राजनीति अपनी जगह है और महिलाओं का सम्मान अपनी जगह है।

ग़ौरतलब है कि रविवार के दिन अपनी एक जनसभा में सपा नेता ने रामपुर से अपनी प्रतिद्वंद्वी और भाजपा की नेता जया प्रदा पर हमला बोलते हुए कहा था कि “मैं उन्हें रामपुर लेकर आया था। उनसे 10 साल तक अपना प्रतिनिधित्व कराया। उनकी असलियत को समझने में 17 बरस लगे। लेकिन मैं तो 17 दिन में ही पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।” हांलाकि आजम खान के इस बयान में स्पष्ट रूप से जया प्रदा का नाम नही लिया गया है लेकिन ये बात निश्चित तौर पर उनको निशाना बनाकर की गई है।

बाद में आजम खान ने ख़ुद का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नही कहा है जिससे किसी का अपमान हो तथा उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जया प्रदा का नाम भी नही लिया। आजम खान ने कहा कि अगर मैं इसमें दोषी पाया गया तो चुनाव नही लडूंगा।

जया प्रदा ने उन पर हुई इस अभद्र टिप्पणी पर कहा कि यह मेरे लिए नई बात नही है। उन्होंने कहा “मैं उनकी पार्टी की सदस्य थी उस दौरान भी इस तरह की टिप्पणी उनके द्वारा की गई थी। लेकिन उस समय मुझे किसी ने सपोर्ट नही किया। उन्होंने जो कहा मैं उसे दोहरा भी नही सकती। मुझे समझ नही आता कि मैंने ऐसा क्या कर दिया है जो वे मेरे बारे में इस तरह की भद्दी बातें कर रहे हैं।”

जया प्रदा ने यहाँ तक कहा “आजम खान को चुनाव लड़ने के लिए अनुमति नही मिलना चाहिए। क्योंकि यदि यह आदमी जीतता है तो लोकतंत्र का क्या होगा? महिलाओं के लिए समाज में कोई जगह नही होगी। हम कहाँ जाएंगे? क्या मैं मर जाऊं, तब तुम्हें संतुष्टि मिल जाएगी? तुम्हें लगता है मैं डर जाउंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं नही छोडूंगी।”

गौरतलब है कि इस मामले में आजम खान पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा महिला आयोग भी उन पर सख्ती दिखा रहा है। इस बारे में आयोग ने उन्हें नोटिस भेज दिया है।

GO TOP