स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा चुनाव क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करने का कोई भी मौका हाथ से नही जाने देना चाहती हैं। बुधवार को जब राहुल गांधी ने अमेठी से पर्चा भरा तो स्मृति ईरानी उन पर टूट पड़ीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी को सिंगापुर बनाने की बात करते हैं तो क्या अमेठी सिंगापुर बन गई है! स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी के केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने पर स्मृति ईरानी ने कहा की राहुल गांधी की पहली पसंद वायनाड है।
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के लिए गुरुवार को स्मृति ईरानी भी पर्चा दाखिल करने वाली हैं। राहुल गांधी को अपने निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा की राहुल गांधी ने अमेठी की जनता से छल किया है। यदि पिछले 5 सालों में अमेठी में कोई विकास हुआ है जो इसका श्रेय भाजपा सरकार को ही जाता है। स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार किसानों, गरीबों और व्यापारियों की सरकार है।
राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी में नामांकन दाखिल किया तो उस वक्त उनकी बहन प्रियंका गांधी, माँ सोनिया गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने रोड शो करके यहाँ अपना प्रचार किया था। राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से भी नामांकन दाखिल किया है।
2004 में पहली बार चुनाव लड़ने के साथ ही अब तक राहुल गांधी अमेठी के सांसद हैं। अमेठी में राहुल के एकतरफ़े समर्थन के कारण बाकी पार्टी इस सीट पर ज़्यादा ज़ोर नही देतीं। लेकिन 2014 के पिछले लोकसभा चुनावों में जब भाजपा ने स्मृति ईरानी को इस सीट से चुनाव लड़ाया तो परिस्थितियाँ और भी दिलचस्प हो गयीं। 2014 के चुनावों में आम आदमी पार्टी से बहुचर्चित कवि कुमार विश्वास भी इस सीट से चुनाव लड़ चुकें हैं। 2014 के चुनावों में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी। अब वे दोगुने आत्मविश्वास में दिखाई दे रही हैं। इस बार इस सीट के क्या परिणाम होते हैं ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा।