आग भी नहीं रोक पाया अमेठी में स्मृति ईरानी को, खुद ही खेतों में लगी आग को बुझाने में जुट गयीं

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
आग भी नहीं रोक पाया अमेठी में स्मृति ईरानी को, खुद ही खेतों में लगी आग को बुझाने में जुट गयीं

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी है। जिसके चलते राजनेताओं के क्षेत्रों में कई कारनामे नजर आते रहते है। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री और अमेठी से BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी द्वारा रविवार को ऐसा कार्य किया गया जो कि 'फायर ब्रिगेड' को करना चाहिए था। लेकिन  स्मृति ईरानी खुद ही 'फायर ब्रिगेड” अवतार में नजर आयी। ‌‌

चलिए आपको बता देते है की यह माजरा क्या है? दरअसल अमेठी के मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा गांव में आग लग गयी और इसकी खबर जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लगी तो वे तुरंत ही चुनाव प्रचार छोड़ कर उस गांव में पहुंच गयीं। उन्होंने आग बुझवाने के लिए किसी का इंतजार नहीं किया और खुद ही बिना देर करते हुए हैंडपंप चलाना शुरू कर पानी भरने लगी।‌‌

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे  स्मृति ईरानी हैंडपंप से पानी भर रही है। साथ ही वीडियो में उनके द्वारा कहा गया की तुरंत ही एसडीएम को घटना स्थल पर पहुंचने को कहे और फिर उन्हें आग बुझाने के लिए खेतों में जाकर लोगो को प्रोत्साहित करते हुए भी देखा गया। इस गांव में गेहूं के खेत में आग लग गयी थी।

बता दे की 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में भी स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही थी लेकिन तब वे राहुल गांधी से हार गयी थी। इस बार के लोकसभा चुनाव में वे दोबारा अमेठी से चुनावी मैदान में उतरी है। 6 मई को उत्तर प्रदेश के अमेठी में पांचवें चरण में मतदान होने वाला है। बता दे कि अब तक इस सीट से कांग्रेस ही जीतती आ रही है। यह कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है। अब इस बार अमेठी की जनता किसे चुनती है यह तो चुनावी नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा।

GO TOP