पुलिस ने ‘जो ना बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान’ गाने के गायक वरुण बहार को किया गिरफ्तार

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
पुलिस ने ‘जो ना बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान’ गाने के गायक वरुण बहार को किया गिरफ्तार

वरुण बहार के एक गाने ‘जो ना बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान’ को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसकी वजह से कारण इसके गायक वरुण बहार को गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले से पुलिस ने वरुण को गिरफ्तार किया है। वरुण इस गाने के जरिए कहना चाह रहे थे कि जो भी इंसान जय श्री राम का नाम नहीं ले सकता, उसे कब्रिस्तान भेजना चाहिए। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ गाने अपलोड करने के आरोप में वरुण बहार को 3 बजे मनकापुर के बंदराह गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया।  

वरुण के खिलाफ इसके अलावा कई और उत्तेजक और उकसाने वाले गानों हेतु एफआईआर दर्ज की गईं हैं। वहीं, विवादित गाने को लेकर सिंगर वरुण बहार का कहना है कि राम उनके खून में हैं और वह मरते दम तक जय श्रीराम बोलते रहेंगे। परन्तु उन्हें इस बात का इल्म नहीं था कि यह गाना इस तरह से वायरल होगा कि इससे इतना बवाल मच जायेगा। देश-विदेश से उन्हें धमकियाँ मिलने लगेंगी। धमकियों के चलते पिछले तीन दिनों से वीडियो में दर्ज अपने दोनों मोबाइल नंबर भी उन्हें बंद करने पड़े।

सीएम योगी के लिए आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाले ट्विटर यूजर प्रशांत कनौजिया ने वरुण बहार के गाने को ट्वीट करते हुए सिंगर को डिजिटल टेररिस्ट बताया। प्रशांत कनौजिया ने ट्वीट में लिखा था, “भारत एकमात्र देश है जहाँ आतंकवादी अपना म्यूजिक वीडियो बनाते हैं और यूट्यूब पर चलाते हैं। इस मामले में तालिबान और आईएसआईएस भी इस तकनीक तक नहीं पहुँच पाए हैं। डिजिटल इंडिया के साथ डिजिटल आतंकवाद…”।

इस वीडियो के वायरल होने के उपरांत  कुछ लोगों  को इसमें कोई बुराई नज़र नहीं आई तो कुछ लोगो ने इस पर आपत्ति व्यक्त की थी।

GO TOP