नवजोत सिंह सिद्धू ने की प्रतिज्ञा, अगर राहुल गांधी अमेठी में नहीं जीते तो वे छोड़ देंगे राजनीति

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
नवजोत सिंह सिद्धू ने की प्रतिज्ञा, अगर राहुल गांधी अमेठी में नहीं जीते तो वे छोड़ देंगे राजनीति

रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ऐसा बयान दिया जिसके कारण वह फिर से सुर्खियों में आ गए है। बता दे कि उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से लोगो को राष्ट्रवाद सीखने की जरुरत है। साथ ही यह भी कहा की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी से खड़े हो रहे है और वे राजनीति छोड़ देंगे यदि राहुल गांधी अमेठी से हार जाते है।

बता दें की नवजोत सिंह सिद्धू पहले एक मशहूर क्रिकेटर रह चुके है और फिर बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा। राजनीति में वे जब वह आये तो उन्होने बीजेपी जॉइन की थी। पर अब वह कांग्रेस के साथ है और पंजाब में मंत्री पद पर है।‌‌

बीजेपी पर वार करते हुए सिद्धू ने कहा की विपक्ष कहता है की 70 सालों में देश का विकास नहीं हुआ है। यह बात सरासर गलत है, इन 70 सालों में देश में एक सुई से लेकर विमान तक की प्रगति हुई है और इस दौरान कांग्रेस का ही शासन रहा है। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा की उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस सरकार ने केंद्र में अपने 10 सालों की सत्ता को अच्छे से निभाया है और देश पर शासन किया है। ‌‌

बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए सिद्धू ने कहा की राफेल सौदे के विवाद के कारण ही आम चुनाव में पीएम मोदी की हार होना निश्चित है। उपरोक्त बातें उन्होंने उस दौरान कही जब वह कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी हेतु रायबरेली संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आये। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और अपने क्रिकेट के अंदाज में कहा कि, ‘सोनिया गांधी को यदि 2 लाख के फासले से जिताया गया तो यह दुक्की की भाँति शॉट होगी और यदि चार लाख के अंतराल से जीत होती है तो यह चौका कहलायेगा। परन्तु 5 लाख से ज्यादा की जीत होती है तो यह सीधा छक्का हो जायेगा। रायबरेली की जनता यह शॉट अवश्य खेलना चाहेगी।’ बहरहाल अब देखना यह है की रायबरेली की जनता किसे चुनावी मैच में जिताना चाहेगी।

GO TOP