अंडे और चिकन को वेज श्रेणी में लाना चाहते हैं शिवसेना नेता संजय राउत, संसद में दिया बयान

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
अंडे और चिकन को वेज श्रेणी में लाना चाहते हैं शिवसेना नेता संजय राउत, संसद में दिया बयान

अंडा वेज है या नॉनवेज यह अभी तक साबित नहीं हो सका है। शाकाहार और मांसाहर को लेकर इस पर विवाद है। लेकिन इसे लेकर एक नेता ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बता दें कि शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने है मुर्गी और अंडा दोनों को शाकाहारी भोजन बताया हैं।  

उन्होंने यह भी कहा कि यह आयुष मंत्रालय की ज़िम्मेदारी है कि वह इस बात को प्रमाणित करे, जिससे शाकाहारी लोगों को प्रोटीन युक्त भोजन मिल पाए। यह बात राउत ने राज्यसभा में आयुर्वेद पर चर्चा के समय कही। उन्होंने इस दौरान कहा कि आयुर्वेदिक मुर्गी और आयुर्वेदिक अंडा होता है।

उन्होंने कहा कि ‘आयुर्वेद कहां पहुंच चुका है’ उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के नंदूरबार के एक आदिवासी गांव में जब वे गए तो उन्हें भोजन में मुर्गी परोसी गई। राउत ने यह देखकर भोजन से मना कर दिया। उन्हें तब बताया गया कि यह एक आयुर्वेदिक मुर्गी है। सांसद को गांव के ही एक आदिवासी ने बताया कि इस मुर्गी का पालन इस प्रकार किया गया है कि इसे खाने से शरीर के समस्त रोग निकल जाते है।

राउत ने इस विषय पर यह भी बताया कि अंडे पर हरियाणा स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि संस्थान के लोग शोध भी कर रहे है। राउत के अनुसार इस संस्थान के कुछ लोग मिलने आए और इसके आयुर्वेदिक होने की बात कही। राउत ने कहा कि उन्हें यह भी बताया गया कि मुर्गियों को जिस पोल्ट्री में रखा जाता है उन्हें केवल हर्बल खिलाते है जैसे कि लौंग, तिल आदि और उसके बाद उससे जो अंडा उत्पन्न होता है वह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है।

राउत ने अब यह मांग भी रखी कि आयुष मंत्रालय को इस बात को प्रमाणित करना चाहिए कि अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी है?  उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय तय करे कि मुर्गी शाकाहारी है या मांसाहारी।

GO TOP