मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उल-दावा के प्रमुख हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान मीडिया से यह खबर आ रही है की टेरर फंडिंग केस में उसकी गिरफ्तारी हुई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार Hafiz Saeed को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हाफिज सईद के खिलाफ 2008 में टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया गया था और उसी सिलसिले में उसकी गिरफ्तारी की गई है। पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने उसे गिरफ्तार किया है। बता दें की हाल ही में हाफिज सईद (Hafiz Saeed) और उसके तीन सहयोगियों को पाकिस्तान में आतंक रोधी एक अदालत (एटीसी) ने, अपने मदरसे के लिए जमीन के अवैध इस्तेमाल से जुड़े मामले में अग्रिम जमानत दी थी।
Jamatud Dawa's Hafiz Saeed arrested and sent to judicial custody: Pakistan media (file pic) pic.twitter.com/1Txu9BlvoK
— ANI (@ANI) July 17, 2019
भारत सरकार के दबाव में आकर कई बार पाकिस्तान सरकार ने Hafiz Saeed को गिरफ्तार तो किया लेकिन हर बार वह अदालत के सहारे छूट कर बाहर आ जाता है। लेकिन अब पाक मीडिया के अनुसार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन हो सकता है की यह पाकिस्तान की नई चाल हो क्योंकि इमरान खान 21 जुलाई को अमेरिका जाने वाले है। इसलिए वह अमेरिका का बताना चाहते हों कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों को लेकर कितना गंभीर हो चुका है।
हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर मुंबई हमलों में सरकारी वकील रहे उज्ज्वल निकम ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान दुनिया को बेवकूफ़ बना रहा है कि उन्होंने उसे गिरफ्तार किया है। अब हमें यह देखना होगा कि पाकिस्तान की सरकार और पुलिस कैसे अदालतों में सबूत पेश करते हैं? हाफिज सईद को दोषी ठहराने के प्रयास कैसे किए जाते हैं? अगर इनमें गंभीरता नजर नहीं आती है, तो यह गिरफ्तारी एक नाटक ही साबित होगा’।
First video of globally designated terrorist Hafiz Saeed when he was leaving Gujranwala Court after being sent to 7 days judicial custody today. Counter Terrorism Department officials treating Hafiz Saeed as a VIP. Saeed still roaming in his own SUV with protection of his aides. pic.twitter.com/u5NjgpGIF1
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 17, 2019