शॉपिंग मॉल में पाकिस्तानी फैन अपनी ही टीम के कप्तान सरफ़राज़ पर की भद्दी टिप्पणी

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
शॉपिंग मॉल में पाकिस्तानी फैन अपनी ही टीम के कप्तान सरफ़राज़ पर की भद्दी टिप्पणी

16 जून को भारत से हुए मुकाबले में शर्मनाक हार मिलने के बाद पाकिस्तान टीम को भयंकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कप्तान सरफ़राज को सबसे ज़्यादा निशाना बनाया जा रहा है। एक ओर जहाँ सोशल मीडिया पर लोग उनका और पूरी पाकिस्तान टीम का मज़ाक बना रहें हैं, वहीं दूसरी ओर लोग उनकी फिटनेस को लेकर भी तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। लोग अब तो सरेआम उन पर भद्दी टिप्पणी करने से भी नही चूक रहे हैं।

अभी इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख्स शॉपिंग मॉल में घूम रहे पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफ़राज़ पर भद्दी टिप्पणी कर रहा है। इसमें एक शख्स सरफराज के साथ वीडियो बनाते हुए दिख रहा है। वह उन्हें सूअर कह देता है। वो कहता है, “भाई, भाई आप सुअर की तरह इतने मोटे क्‍यों हो? आप सुअर जैसे मोटे हो कम डाइट लिया करो।”

जब ये शख्स सरफ़राज़ से बदतमीजी कर रहा था उस समय सरफ़राज़ की गोद में एक बच्चा था। इस भद्दी टिप्पणी के बारे में सरफ़राज़ ने कोई जवाब नही दिया और वे मुड़कर सीधे आगे चले गए।

इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद फैन के इस तरह के व्यवहार से लोग भड़के हुए हैं। एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, "अब ये शर्मनाक है! 2 साल पहले आप चैंपियंस ट्रॉफी-2017 जीतने पर खुशी मना रहे थे और सड़कों पर नाच रहे थे और आज इनके साथ इस तरह बर्ताव कर रहे हैं। आप उनके प्रदर्शन पर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन ये कोई तरीका नही है।”

सोशल मीडिया पर खुद को आलोचनाओं से घिरता देख वीडियो बनाने वाले युवक ने माफ़ी  मांग ली है। उसने बताया कि शॉपिंग मॉल में उसने सरफ़राज़ के साथ जो किया वह जायज़ नही था। उसने खुद को पाकिस्तानी बताया और कहा कि मुझे नही पता कि ये वीडियो इंटरनेट पर कैसे आ गया क्योंकि मैंने उसे डिलीट कर दिया था। उसने लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए मांफी मांगी और कहा उसे नही पता था कि ये मामला इतना बढ़ जायेगा। वीडियो में ही युवक ने बताया कि जब सरफ़राज़ गुस्से से उसके पास आये तो उसने माफ़ी मांगकर वीडियो डिलीट कर दिया था।

GO TOP