महागठबंधन का यह नेता कर रहा है एससी-एसटी समाज के लिए अलग देश 'हरिजिस्तान' की मांग

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
महागठबंधन का यह नेता कर रहा है एससी-एसटी समाज के लिए अलग देश 'हरिजिस्तान' की मांग

महागठबंधन के नेता रमई राम ने एक विवादित बयान दिया है जिसमे वो यह कहते नजर आ रहे है कि पूंजीवादी और सामंतवादी लोग आरक्षण व सुविधा देने के नाम पर एससी-एसटी समाज के साथ ठगी कर रहे हैं। रमई राम ने कहा है कि यदि एससी-एसटी समाज के ऊपर इसी तरह अन्याय होगा तो वे 'हरिजिस्तान' नाम से अलग देश की मांग करेंगे।

ऐसा पहली बार नही हुआ है जब रमई राम ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो इससे पहले भी एक वर्ष पूर्व रमई राम इस तरह का बयान दे चुके है जिसमे उन्होंने समाज के दलित और पिछड़े वर्गों पर अत्याचार होने पर हरिजिस्तान की मांग की थी।

रमई राम की माने तो देश में एससी-एसटी समाज के संवैधानिक अधिकारों को छीना जा रहा है साथ ही उनके मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचायी जा रही है। मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में रमई राम ने कहा कि राम मंदिर और अयोध्या के नाम लोगो से वोटों को ठगा जा रहा है।

रमई राम ने कहा की देश का भी बंटवारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के वक्त बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने पाकिस्तान के बाद हरिजिस्तान की मांग की थी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर एससी-एसटी के साथ इसी तरह अन्याय व दुर्व्यवहार हुआ तो वो हरिजिस्तान की मांग से पीछे नही हटेंगे। इतना ही नही मरते दम तक वो अपनी इस मांग पर कायम रहेंगे।

वहीं इस प्रेस वार्ता में वीआईपी पार्टी के नेता डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि उनके लिए मुजफ्फरपुर का सर्वांगीण विकास ही प्राथमिकता है साथ ही वो पताही हवाई अड्डा से हवाई उड़ान शुरू कराने और एम्स की स्थापना और चचरी पुल से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्राथमिकता देते हुए कार्य करेंगे।

GO TOP