दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच गठबंधन को लेकर मतभेद अब खुल कर सामने आने लगे हैं। दोनों नेता इस चुनाव में भाजपा को हराना चाहते हैं लेकिन दोनों के एकसाथ होने को लेकर हर दिन कोई न कोई अड़चन आ ही जाती है। कभी सूचना मिलती है कि गठबंधन पर सहमति बन गई है तो कभी किसी पार्टी की तरफ से कोई बहाना बना दिया जाता है। कभी राहुल गांधी अरविन्द पर आरोप लगाते हैं तो कभी अरविन्द की तरफ से गठबंधन पर सहमति न होने के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया जाता।
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है दोनों पार्टियों की गठबंधन को लेकर झटपटाहट सामने आ रही है। राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल ट्विटर पर बहस करते दिखे और गठबंधन नही होने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया।
राहुल गांधी ने कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन न होने के लिए केजरीवाल को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा “दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन का मतलब है भाजपा की हार। इसके लिए कांग्रेस आप को 4 सीट तक देने लिए तैयार है। लेकिन मिस्टर केजरीवाल ने एक दूसरा यू-टर्न मार दिया है। हम अब भी तैयार हैं, लेकिन समय निकलता जा रहा है।”
An alliance between the Congress & AAP in Delhi would mean the rout of the BJP. The Congress is willing to give up 4 Delhi seats to the AAP to ensure this.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2019
But, Mr Kejriwal has done yet another U turn!
Our doors are still open, but the clock is running out. #AbAAPkiBaari
राहुल गांधी के यू-टर्न के आरोप का जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा कि राहुल जी किस यू-टर्न की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो बातचीत चल रही है। केजरीवाल ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे बयानबाजी कर रहे हैं और उनकी गठबंधन करने की इच्छा नही है। मोदी-शाह को खतरा करार देते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में मोदी विरोधी वोटों को बाँट रहे हैं।
कौन सा U-टर्न?अभी तो बातचीत चल रही थी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2019
आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है।मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं
आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहं है।दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं https://t.co/9jnYXJFA0S
इस बीच आम आदमी पार्टी में रह चुके आशुतोष ने अरविन्द केजरीवाल को ट्विटर पर ही जवाब दिया कि आप मोदी शाह को हारने के लिए गठबंधन दिल्ली में करें और दिल्ली और हरियाणा में बातचीत करते रहिये लेकिन दोनों को लिंक क्यों कर रहे हो?
अगर आप वाक़ई में मोदी शाह को हराना चाहते है तो दिल्ली में गठबंधन करिये और हरियाणा चंडीगढ़ में बातचीत करते रहिये । दोनों को लिंक क्यों कर रहे हैं ? @ArvindKejriwal @RahulGandhi https://t.co/z27Imef8Kt
— ashutosh (@ashutosh83B) April 15, 2019
जब राहुल गांधी और केजरीवाल के बीच के मतभेद ट्विटर पर सामने आये तो लोगों ने इसका जमकर मज़ाक बनाना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने आशुतोष का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा कि मोदी तो जीते जिताये हैं कितने भी गठबंधन कर लो आशुतोष जी तुम्हें कुछ मिलने वाला नही है।
मोदी जी तो जीते जिताये है चाहे कितने गठबंधन करलो आशुतोष जी तुम्हे कुछ मिलने वाला नही है तुम कही के नही रहे ना पत्रकार ना नेता....??
— चौकीदारmukeshkumar (@MukeshK20947157) April 15, 2019
एक अन्य यूजर न राहुल गांधी का मज़ाक यह कहकर उड़ाया कि शुक्र है राहुल गाँधी ने ज़्यादा दिमाग नही लगाया वरना वे साढ़े तीन साढ़े तीन सीटें भी बाँट सकते थे।
वो तो शुक्र है राहुल जी ने ज्यादा दिमाग नही चलाया वरना ये दोनो साढे साढे तीन सीटे भी बाँट सकते थे😁
— पुनीत नन्दन (@DrPuneet_Nandan) April 15, 2019
आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अनिर्णय की स्थिति काफी लम्बे समय से बनी हुई। शीला दीक्षित ने आप के साथ गठबंधन के लिए असहमति दिखाई है तो कई कांग्रेस के नेता इसके पक्ष में हैं। अब देखना ये है कि गठबंधन की इन अटकलों पर कब विराम लगता है।