केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी हुए भाजपा में शामिल

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी हुए भाजपा में शामिल

बीजेपी में अब एक और फ़िल्मी हस्ती को शामिल कर लिया गया है। जी हाँ अब पंजाबी गायक दलेर मेहंदी भी बीजेपी में आ चुके है। दलेर मेहंदी के बीजेपी में शामिल होते समय केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे।

बता दें की बीजेपी ने इससे पहले दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से पंजाबी गायक हंसराज हंस को भी चुनाव में उतारा है और कुछ दिन पहले ही एक्टर सनी देओल भी बीजेपी में आ गए है। बीजेपी ने पंजाब के गुरदासपुर सीट से सनी देओल को टिकिट दिया है।

अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की दलेर मेहँदी को भी पंजाब सीट से उतारा जा सकता है। इससे पहले गायक हंसराज हंस भी भाजपा में शामिल हुए थे जो रिश्ते में दलेर मेहँदी के रिश्ते में समधी हैं। साल 2017 में हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत कौर ने शादी की।

दलेर मेहँदी ने गायन के क्षेत्र में बहुत  नाम कमाया है। दलेर मेहंदी ने साल 1995 में पहला एल्बम रिकॉर्ड किया था। जिसका नाम उन्होंने 'बोलो ता रा रा' रखा था। इसके जरिये ही दलेर मेहँदी की पहचान बनी। इसके बाद उन्होंने एक और एल्बम रिलीज की जिसका नाम था 'तुनक तुनक'। इस एल्बम के हिट होने पर दलेर मेहँदी एक ब्रांड बन गए।

जानकारी दे दें कि मानव तस्करी (कबूतरबाजी) केस में दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह को 2 साल की सजा हुई थी और अभी दलेर जमानत पर बाहर है।

GO TOP