पहले माँ हीराबेन से लिए आशीर्वाद और फिर पीएम मोदी ने गृहराज्य गुजरात में किया मतदान

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पहले माँ हीराबेन से लिए आशीर्वाद और फिर पीएम मोदी ने गृहराज्य गुजरात में किया मतदान

आज देश के कई क्षेत्रों में लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। गुजरात की सभी 26 सीटों पर भी मतदान चल रहा है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने गृहराज्य गुजरात में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। इस दौरान पीएम ने अपने मत का प्रयोग करने के अलावा अपनी माता जी से भी आशीर्वाद लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिनचर्या बहुत व्यस्त रहती है पर अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी पीएम कुछ महीने के अंतराल पर अपनी माता जी का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं। जब वर्ष 2014 के चुनाव में भी वे वोट डालने पहुंचे थे तब वोटिंग करने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लिया था।

आज यानी मंगलवार को अपने गृहराज्य गुजरात में मतदान करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गांधीनगर में अपनी मां से मिलने अपने घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी मां हीराबेन के पैर छू कर आशीर्वाद लिए। मां ने भी अपने बेटे के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया और मुंह भी मीठा कराया। पीएम की मां ने बेटे को तोहफा भी दिया। हीरा बेन ने बेटे को नारियल, 500 रुपये और मिश्री भी दिया। इसके अलावा पीएम की मां ने उन्हें लाल रंग का शॉल भी भेंट किया।

प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर में अपनी मां से मिलने और मिलकर आशीर्वाद लेने के बाद अहमदाबाद के रानीप मतदान केंद्र पर वोट डालने गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पांच साल पहले जब 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी जी अपनी माँ से आशीर्वाद ले कर वोट देने पहुंचे थे तब भाजपा को ज़बरदस्त सफलता हाथ लगी थी। गुजरात के सभी 26 सीट भाजपा ने जीते थे। भाजपा इस बार भी कुछ ऐसी ही सफलता हासिल करना चाहती है।

GO TOP