अप्रैल फूल डे के अवसर पर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #PappuDiwas

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
अप्रैल फूल डे के अवसर पर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #PappuDiwas

आज अप्रैल फूल डे है जो हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है। साल का यह एक ऐसा दिनहोता है  जब हम किसी से भी हंसी मजाक कर सकते है। तभी आज के दिन किये गए मजाक का कोई बुरा नहीं मानता है। आज के दिन सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को फनी फोटोज, मैसेज और वीडियो भेज कर ख़ुशियाँ मनाते है।

आज ट्विटर पर लोग अप्रैल फूल डे को जमकर मना रहे है। इस मौके पर ट्विटर पर अप्रैल फूल की जगह पप्पू सुर्खियां बटोर रहा है। लोग राहुल गाँधी को “पप्पू” बोल कर उनका मजाक उड़ा रहे है। कोई पप्पू दिवस बोल रहा है तो कोई फेकू दिवस बोल रहा है। ट्विटर पर लोग  #PappuDiwas हैशटैग के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को बधाई दे रहे है। इस हैशटैग पर 53 हज़ार से ज्यादा ट्वीट किये गए है। आइये देखते हैं लोग किस तरह उनका मजाक उड़ा रहे है।

इसके अलावा भी और कई सारे फनी जोक्स और मिम्स राहुल गांधी पर बन गए है। विरोधियों ने फोटोशॉप के जरिए राहुल गांधी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर मजाक उड़ाया है।

GO TOP