नुसरत जहां ने मनाया दुर्गा पूजा तो मुस्लिम संगठन देवबंद हुआ नाराज, कहा ‘ये सब इस्लाम में हराम’

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
नुसरत जहां ने मनाया दुर्गा पूजा तो मुस्लिम संगठन देवबंद हुआ नाराज, कहा ‘ये सब इस्लाम में हराम’

तृणमूल कांग्रेस की युवा सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां अक्सर विवादों में घिरी रहती है। वह एक बार फिर विवादों में आ गयी हैं। दुर्गा पूजा के मौके पर कोलकाता के पंडाल में नुसरत अपने पति निखिल जैन के साथ सिंदूर लगाकर पहुँचीं थीं। इसे देखकर देवबंदी उलेमा नुसरत जहां से एक बार फिर से नाराज हो गए हैं। देवबंदी उलेमा का कहना है कि यदि नुसरत जहां को गैर मज़हबी कार्य ही करने हैं, तो वह अपना नाम बदल सकती हैं।

दुर्गाष्टमी के मौके पर रविवार को नुसरत जहां माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर लगाकर पति निखिल जैन के साथ कोलकाता के एक पंडाल में पहुंचीं थीं। साथ ही उन्होंने ढोल पर जमकर डांस किया। जिस पर देवबंदी उलेमा की नाराज़गी सामने आयी और साथ ही बयान भी दिया।

देवबंदी उलेमा का कहना है कि क्यों नुसरत जहां गैर-मज़हबी काम कर रही हैं? उन्होंने कहा कि इस्लाम में अल्लाह के अतिरिक्त किसी और की इबादत करना हराम है। यदि नुसरत जहां को गैर-मज़हबी कार्य ही करने हैं तो क्यों ना नुसरत जहां अपना नाम बदल लें, इस तरह के अमल करने से इस्लाम व मुसलमानों की क्यों तौहीन कर रही हैं।

देवबंदी उलेमा ने आगे कहा कि पहली बार नुसरत जहां का यह अमल सामने नहीं आया है, इससे पहले भी वह पूजा करती चली आ रही हैं। इस बार भी उन्होंने नवदुर्गा की पूजा की है तो मैं समझता हूँ कि इस प्रकार का अमल इस्लाम के भीतर बिल्कुल जायज़ नहीं है।

सोशल मीडिया पर उलेमा के बयान से पूर्व ही नुसरत जहां की फोटोज़ भी वायरल हुईं और उन्हें ट्रोल भी किया गया।

GO TOP