दुनिया भर में मनाई गई 150वीं गांधी जयंती, कई देशों ने महात्मा गांधी पर जारी किये डाक टिकट

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
दुनिया भर में मनाई गई 150वीं गांधी जयंती, कई देशों ने महात्मा गांधी पर जारी किये डाक टिकट

इस वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती थी। जिसे भारत और संपूर्ण विश्व में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी की जयंती मनाई और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा "बापू की जयंती का उत्सव तो पूरी दुनिया मना रही है। कुछ दिन पहले UN ने डाक टिकट जारी कर इस विशेष अवसर को यादगार बनाया और आज यहां भी डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है। मैं आज बापू की धरती से, उनकी संकल्प स्थली से पूरे विश्व को शुभकामनाएं देता हूँ।" महात्मा गाँधी की 150 जयंती के अवसर पीएम मोदी ने डाक टिकट और 150 रुपये का सिक्का जारी किया है।

गांधी जी की 150वी जयंती पर संयुक्त राष्ट्र ने भी एक डाक टिकट जारी किया। इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है जिसमे उन्होंने लिखा "अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवं महात्मा गांधी की 150वी वर्षगाठ पर एक नए स्टैम्प्स का सेट जारी करके मनाया जा रहा है।"

फ्रांस ने भी महात्मा गांधी की 150वी जयंती के अवसर पर एक स्टाम्प जारी किया है जिसकी जानकारी फ्रांस के दूतावास ने अपने अधिकारी ट्विटर हेंडल के माध्यम से देते हुए लिखा "भारतीय राजदूत ने फ्रांस के ला पोस्ते के साथ भागीदारी करते हुए महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उनकी तस्वीर वाला एक डाक टिकट जारी किया गया है।"

महात्मा गांधी की जयंती संयुक्त अरब अमीरात में भी मनाई गई। संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में स्थित सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर रंगबिरंगी लाइट से भारत का राष्ट्रीय ध्वज और गांधी जी की तस्वीर बनाई गई।

इन सभी के साथ उज्बेकिस्तान, तुर्की, फिलिस्तीन, श्रीलंका ने भी गांधी जी की प्रतिमा वाले स्टैम्प्स जारी किये है। भारत में भाजपा ने गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत की जिसे गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई तो कांग्रेस ने राहुल गांधी की अगुवाई में गांधी संदेश यात्रा निकाली जो कि कांग्रेस मुख्यालय से प्रारम्भ होकर राजघाट पर समाप्त हुई।

GO TOP