PAK गेंदबाज़ बने अपने मुंह मियां मिट्ठू, कहा ‘गौतम गंभीर का करियर मैंने खत्म किया”

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
PAK गेंदबाज़ बने अपने मुंह मियां मिट्ठू, कहा ‘गौतम गंभीर का करियर मैंने खत्म किया”

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने बताया है कि उनके खिलाफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर बल्लेबाजी में सहज नहीं थे। यह बात उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने 2012 की बाइलैटरल सीरीज (द्विपक्षीय सीरीज) को याद करते हुए दावा किया कि उन्हें खेलने से गंभीर घबराते थे।

इरफान ने आगे कहा कि उन्होंने भारत की घरेलू सीरीज में गंभीर को 2 बार आउट किया था, फिर भारतीय सलामी बल्लेबाज का सीमित ओवरों के क्रिकेट का करियर अधिक दिनों तक नहीं चला।  गंभीर ड्रॉप होने से पूर्व एक और सफेद गेंद की सीरीज खेल पाए।

इरफान ने आगे कहा कि, 'जब मैं भारत के खिलाफ खेला, तो वे मुझे सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे। 2012 की सीरीज में कुछ लोगों ने मुझे बताया कि वो मेरे लंबे कद की वजह से मेरी गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे।’

इरफान ने यह दावा किया कि इस सीरीज में खराब प्रदर्शन की वजह से ही गंभीर का करियर ख़त्म हो गया। इरफान ने कहा, ‘वह (गंभीर) मेरा सामना करना नहीं चाहते थे।'

इरफान ने यह भी कहा, ‘मुझे अक्सर लगता था कि वह मुझसे आंख मिलाने से बचते थे। मुझे याद है कि मैंने 2012 की सीमित ओवरों की सीरीज में उन्हें 2 बार आउट किया था और वो मेरे सामने असहज रहते थे।’

GO TOP