भारत में डर लगने की बात कहने वाले नसीरुद्दीन शाह ने अब मॉब लिंचिंग पर दे दिया ऐसा बयान

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
भारत में डर लगने की बात कहने वाले नसीरुद्दीन शाह ने अब मॉब लिंचिंग पर दे दिया ऐसा बयान

हाल में मॉब लिचिंग को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने बयान दिया। रविवार को मॉब लिंचिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से नसीरुद्दीन शाह ने मुलाकात की। दादर में ‘स्टेट कंप्लिसिटी इन हेट क्राइम्स’ विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि जो लोग भीड़ द्वारा पीट पीटकर मारे गए उनके परिवारों ने बहुत दर्द सहा है।

नसीरुद्दीन शाह ने कहा की, ‘मैं उनके (पीड़ितों के परिवारों) के साथ इस कार्यक्रम में होने में गर्व महसूस करता हूँ और उनके साहस को सलाम करता हूँ। उन्होंने अपने जीवन में हमसे कहीं अधिक मुश्किलों का सामना किया है। हमने उनकी मुश्किलों का दो प्रतिशत भी सामना नहीं किया है।’

नसीरुद्दीन ने आगे कहा कि, ‘कुछ लोग मुझे देशद्रोही कहते हैं, कुछ मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहते हैं। लेकिन ये ताने भीड़ के हमले का सामना करने वाले लोगों के दर्द की तुलना में कुछ भी नहीं है। मेरी सहानुभूति और मेरा साथ हमेशा इन लोगों के साथ रहेगा।'

कुछ दिनों पहले ही देश के माहौल पर नसीरुद्दीन शाह ने कुछ सवाल उठाए थे। उस समय उन्होंने कहा था कि अपने हक के लिए आवाज़ उठाने वाले जेलों में बंद हैं। पत्रकारों को भी मौन कराया जा रहा है। फनकार, कलाकार, स्कॉलर, शायर सभी के कामों पर रोक लगाई जा रही है। रिलीजन के नाम पर नफरत की दीवारें खड़ी कराई जा रही हैं। साथ ही मासूमों का कत्ल भी हो रहा है।'

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी शानदार एक्टिंग के साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते है। उन्होंने 20 जुलाई को अपना 69वां जन्मदिन मनाया था।

GO TOP