चुनाव के समय मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर कांग्रेस को है समस्या - मोदी

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
चुनाव के समय मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर कांग्रेस को है समस्या - मोदी

पीएम मोदी की चुनावी जनसभा जारी है जिसके चलते शुक्रवार को पीएम मोदी ने राजस्थान के करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के हिंडौन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने कहा कि आतंकियों से किस तरह निपटना है इसके लिए भाजपा और कांग्रेस के तरीके की तुलना नहीं कर सकते है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस तो यहाँ तक कह रही है कि चुनाव के समय ही मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित क्यों किया गया है? 'मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या यूएन को इसकी घोषणा करते समय मैडम (सोनिया) या नामदार (राहुल) से पूछना चाहिए था?

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के उपरांत आतंक के मंसूबे बनाने वालों पर अब यह तीसरी स्ट्राइक हुई। जिससे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। आतंक से कैसे निपटना है इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी के तरीके भिन्न है जिसकी तुलना करना गलत है। क्योंकि कांग्रेस का कहना है कि आतंकी के हमले से निपटना कठिन है। इसके विपरीत हमने तय किया कि जम्मू-कश्मीर के 2-3 जिले को छोड़कर नागरिकों या सेना पर कोई हमला नहीं कर सकता। इसलिए कांग्रेस और बीजेपी के तरीके अलग है।

बता दें कि हिंडौन में करीब 40 साल बाद तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में मोदी वहां पहुंचे है। मोदी से पहले चौधरी चरण सिंह और इंदिरा गांधी ने यहाँ चुनावी सभाएं की थी। पीएम मोदी इसके बाद सीकर और बीकानेर में चुनावी जनसभाएं करने वाले है।

जानकारी दे दें कि बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के जयपुर में मोदी ने चुनावी सभा काे संबाेधित किया। उससे पहले राजस्थान में वह पहले चरण में 4 चुनावी सभाएं कर चुके है। 29 अप्रैल काे 13 सीटाें पर मतदान किया जा चूका है और 6 मई को 12 सीटों के लिए मतदान होने वाला है।

GO TOP