महबूबा मुफ़्ती ने अलापा पाकिस्तानी राग, कहा “पाकिस्तान ने परमाणु बम ईद के लिए नही रखे हैं”

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
महबूबा मुफ़्ती ने अलापा पाकिस्तानी राग, कहा “पाकिस्तान ने परमाणु बम ईद के लिए नही रखे हैं”

प्रधानमंत्री मोदी ने बाड़मेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेतवानी भरे स्वर में कह दिया था कि “भारत ने परमाणु बम दीवाली के नही रखे हैं।” पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान को दिया गया ये जवाब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्य मंत्री महबूबा मुफ़्ती को रास नही आया। उन्होंने पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए ट्विटर पर ही लिख दिया कि ‘पाकिस्तान ने भी अपने परमाणु बम ईद के लिए नही रखे हैं।’ इन दिनों महबूबा मुफ़्ती पीएम मोदी को उनके हर बयान पर जवाबी हमला करते हुए नज़र आ रही हैं।

महबूबा मुफ़्ती ने आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री को ट्विटर पर ही जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि यदि भारत ने अपने परमाणु बम दीवाली के लिए नही रखे हैं तो पाकिस्तान ने भी अपने परमाणु बम ईद के लिए नही रखे हैं। उन्होंने ट्विटर पर ही पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे इतने नीचले स्तर पर जाकर बयानबाजी क्यों कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी राजनीतिक बहस का स्तर गिरा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी चुनावी सभाओं में बहुत मुखर होकर भाषण देते हैं। वे रविवार के दिन बाड़मेर में भी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस सभा में पाकिस्तान के द्वारा बार-बार दिल्ली पर परमाणु बम हमला करने की बात पर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा था “हमारे परमाणु बम दिवाली के लिए रखे हैं क्या?”

अपनी चुनावी रैली में पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी। उन्होंने कहा - “हमने आतंकवादियों के मन में खौफ पैदा कर दिया। ये ठीक किया ना? वरना आये दिन हिंदुस्तान में धमाका करते रहते थे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के हालात देखिये आज भारत ने जंग के बिना ही पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों को ठिकाने लगा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा “हमने पाकिस्तान को हाथ में कटोरा लेकर घूमने पर मजबूर कर दिया है। पाकिस्तान दुनिया के सामने रो रहा है और पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है।”

GO TOP