‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ रिव्यु: राष्ट्रवाद का मतलब समझाया कंगना रनौत ने

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ रिव्यु: राष्ट्रवाद का मतलब समझाया कंगना रनौत ने

डायरेक्टर: कंगना रनौत एवं कृष

स्टार कास्ट: कंगना रनौत, अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, डैनी डेंग्जोप्पा, अंकिता लोखंडे

रेटिंग – ⭐️⭐️⭐️1/2

आजकल बॉलीवुड में किसी न किसी की बायोपिक पर फिल्म बनाने के ट्रेंड बन चूका है। जैसे इस साल के शुरुआत में मनमोहन सिंह की लाइफ पर बेस्ड द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज़ हुई थी। ठीक उसी के बाद 26 जनवरी के मौके पर दो मूवी रिलीज़ हुई है। एक है “ठाकरे” जो बाला साहेब केशव ठाकरे के जीवन पर बनी है। इस फिल्म में बाला साहेब का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे है वहीं दूसरी तरफ मणिकर्णिका जो की एक पीरीएड ड्रामा फिल्म है और इसकी कहानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित हैं, में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं।

पद्मावत मूवी की तरह इस मूवी का भी कुछ जगहों पर विरोध किया गया था लेकिन यह मूवी आखिरकार रिलीज़ हो ही गई। यह मूवी एक सन्देश देती है की एक महिला की रक्षा करने के लिए पुरुष की आवश्यकता नहीं होती है।

आइये बात करते है इस मूवी की कहानी के बारे में, कहानी की शुरुआत मणिकर्णिका यानि कंगना रनौत के जन्म से होती है। बचपन से ही मणिकर्णिका को शस्त्र चलाने का शौक रहता है। मणिकर्णिका की योग्यता को देखकर झाँसी के राजा उसे शादी का प्रस्ताव भेजते है। फिर उनकी शादी हो जाती है और मणिकर्णिका का नाम 'लक्ष्मीबाई' हो जाता है।

शादी के कुछ ही महीने बाद लक्ष्मीबाई के पति और बच्चे का किसी कारण से निधन हो जाता है। यह खबर सुनकर अंग्रेज झाँसी को लूटने आते है। यह देखकर लक्ष्मीबाई ऐलान कर देती है की वो अपने राज्य झाँसी को कुछ होने नहीं देंगी। अब वो किस तरह अंग्रजो से लड़कर अपने झांसी को बचाती है यह देखने लायक होता है। इसके लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगी।

अब बात करते कंगना की एक्टिंग की, इसके पहले अपनी मूवी ‘क्वीन’ में दमदार एक्टिंग करके सारे अवार्ड्स कंगना ने अपने झोली में डाले थे। ठीक उसी तरह एक वीर योद्धा का किरदार में ढलने के लिए कंगना ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म देखने के बाद ऐसा लगता है की यह रोल उनके लिए ही बना था। इस मूवी के एक्शन सीन्स के लिए कंगना ने खूब मेहनत की है और मूवी देखकर लगता है उनकी मेहनत रंग लायी।

इस मूवी के क्लाइमेक्स एक्शन सीन्स रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसी के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक इस मूवी की जान है। कंगना के अलावा इस मूवी में डैनी डेन्जोंगपा और अंकिता लोखंडे ने भी बखूबी अपना रोल निभाया है। अंकिता लोखंडे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के जा रही है।यदि आप पीरियड फिल्में और एक्शन फिल्में देखने का शौक रखते है तो यह मूवी आपके लिए ही बनी है। कुल मिलकर यह फिल्म आपका दिल जितने में कामयाब होती है।

GO TOP