सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स अक्सर किसी न किसी को ट्रोल करते रहते हैं। इनके लिए कुछ भी ट्रोल का मुद्दा बन जाता है। भले ही वो छोटी सी बात हो या बड़ी बात। शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस है। फिल्म में एक्टिंग के अलावा अपने बयान की वजह से भी शबाना सोशल मीडिया पर छायी रहती है। पिछले दिनों शाबाना पुलवामा हमले पर दिए बयान के कारण सुर्खियों में बनी हुई थी।
शबाना के नाम से नवरात्री के मौके पर लड़कियों को लेकर ट्विटर पर एक संदेश वायरल हो रहा है। इस संदेश को लोग शाबाना आजमी का बता रहे है। इस संदेश में लिखा है की - 'मैं इस नवरात्रि पर अल्लाह से दुआ करती हूं की लक्ष्मी को भीख ना मांगनी पड़े, दुर्गा की भ्रूण हत्या ना हो, पार्वती को दहेज ना देना पड़े, सरस्वती के बिना स्कूल अंपढ़ ना रहे है और काली को फेयर एंड लवली की जरूरत ना पड़े…इंशा अल्लाह।'
I have NEVER said this . It is DISGUSTING what trolls will stoop to polarise and communalise an already charged atmosphere. I work for all women irrespective of their religion. pic.twitter.com/ACqn5vx3dU
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 9, 2019
ट्विटर पर लोग इस सन्देश को शाबाना आजमी का बता कर उन्हें ट्रोल कर रहे है। इसका जवाब देने के लिए शबाना आजमी ने इस संदेश को ट्वीट करते हुई कहा- 'मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं सभी के औरतों के लिए काम करते हूं फिर चाहे धर्म उनका जो भी हो।' शाबाना के इस ट्वीट पर लोग कई उन्हें झूठा बता कर रहे है।
शबाना द्वारा इस ट्वीट को फर्जी बताये जाने पर कई ट्विटर यूजर्स द्वारा शबाना को उनके द्वारा ही किये गए वर्ष 2017 के एक ट्वीट को दिखाया जा रहा है। हालांकि फर्जी बताये जा रहे और 2017 के ट्वीट में थोड़ा अंतर है फिर भी दोनों में बयान बहुत हद्द तक सामान है। देखिये 2017 का वो ट्वीट।
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) September 29, 2017
जब आप दोनों ट्वीट को देखेंगे तो पाएंगे की दोनों ट्वीट के बयान काफी हद तक सामान हैं। इसी बात पर लोग उनके पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट भेजकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है। आइये देखते है -
29 सितंबर 2017 को यही ट्वीट आपके ट्विटर अकाउंट से हुआ है। आपने नहीं तो फावेद फाहब ने आपके फ़ोन से किया होगा। जो भी है, इतना सरेआम झूठ बोलने की क्या ज़रूरत आन पड़ी है?
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 9, 2019
Please delete this tweet first https://t.co/lQB3l2hfbC
— Chowkidar Ankur Singh (@iAnkurSingh) April 9, 2019
आंटी अब तो डिलीट कर दो 😂😂😁😁
— Ritesh Singh (@Aaawara_Hun) April 9, 2019
प्रोपगेंडा करना ही था तो थोड़ा अच्छा वाला करती pic.twitter.com/wAhsf8D8ta
किसी फातिमा का ट्रिपल तलाक ना हो।
— Gaurav Kumar (@GauravK83542414) April 9, 2019
किसी शोफिया का भाई ही बलात्कार ना करे।
किसी शाजिया का खतना ना हो।
किसी जरीन को बच्चे पैदा करने की मशीन ना बनना पडे।
किसी शबाना का तलाक के बाद हलाला ना हो जिससे कोई मुल्ला जबरदस्ती बलात्कार ना कर सके।
ये सब भी मांग लेना मां दुर्गा से ।
चल झूठी https://t.co/XxfprGwp2q
— 💂 Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) April 9, 2019