दक्षिण कोरियाई बैंड ब्लैकपिंक के ‘किल दिस लव’ गाने ने यूट्यूब पर ‘गैंगनम स्टाइल’ का रिकॉर्ड तोड़ा

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
दक्षिण कोरियाई बैंड ब्लैकपिंक के ‘किल दिस लव’ गाने ने यूट्यूब पर ‘गैंगनम स्टाइल’ का रिकॉर्ड तोड़ा

दक्षिण कोरिया के पॉप बैंड ब्लैकपिंक ने पॉप स्टार ‘साई’ को यूट्यूब पर लोकप्रियता के मामले में पछाड़ दिया है। कोरिया के पॉप सिंगर साई को ‘गैंगनम स्टाइल’ के कारण लोगों ने यूट्यूब पर ख़ूब पसंद किया था। लेकिन अब ब्लैकपिंक बैंड का गाना ‘किल दिस लव’ बहुत ही थोड़े समय में 10 करोड़ से भी ज़्यादा व्यूज़ के साथ आगे निकल चुका है। इस गाने ने महज 2 दिन और 14 घंटे में ये रिकॉर्ड कायम किया है।

इस गाने का हिंदी मतलब है ‘इस प्यार को मार डालो’। इस गाने को इसके रिलीज़ के सिर्फ 24 घंटों में ही लगभग 5.67 करोड़ बार देखा गया। इस तरह से इसने 24 घंटे में सबसे ज़्यादा बार देखे जाने वाले अरियाना ग्रांद्रे के गाने ‘थैंक यू’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्रांद्रे के इस गाने को 24 घंटे के भीतर 5.54 करोड़ व्यूज़ मिले थे। ‘किल दिस लव’ इस गाने को अंग्रेजी और कोरियाई भाषा में गाया गया है। टेडी और बेकूह बूम के द्वारा लिखा गया ये गाना 4 अप्रैल 2019 को रिलीज़ हुआ था।

यूट्यूब पर तीसरा सबसे अधिक देखे जाने वाला गाना बीटीएस का ‘आइडल’ था। इस गाने को 4.59 करोड़ बार देखा गया था। यूट्यूब पर किसी गाने की सर्वाधिक लोकप्रियता की कड़ी में चौथा स्थान ‘लुक व्हाट यू मेड मी डू’ का है। यह गाना अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने गाया है। इसे यूट्यूब पर 24 घंटे में लोगों ने 4.32 करोड़ बार देखा था। 24 घंटे में सर्वाधिक देखे जाने वाले गानों की लिस्ट में अमेरिका रैपर एमिनेम का गाना ‘किलशॉट’ पांचवे स्थान पर है। इसे 24 घंटे में 3.81 करोड़ बार देखा गया था।

ब्लैकपिंक दक्षिण कोरिया का एक महिला बैंड है। इसको वाय जी एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाया गया था। इस बैंड में चार महिलाएं रोज़, जीसू, जेनी और लीसा हैं। इस बैंड ने 8 अगस्त 2016 को अपने एलबम ‘स्कवायर वन’ से डेब्यु किया था। इस एलबम के गाने ‘विस्सल’ और ‘बुमबयाह’ को दक्षिण कोरिया में लोगों के काफी पसंद किया था।  2018 में आये इसके गाने ‘डू डू डू डू’ को दक्षिण कोरिया में यूट्यूब पर सर्वाधिक देखा गया था।

GO TOP