कुणाल कामरा ने ट्वीट की ‘मोदी को वोट मत दो’ लिखी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की फर्जी तस्वीर

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
कुणाल कामरा ने ट्वीट की ‘मोदी को वोट मत दो’ लिखी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की फर्जी तस्वीर

सोशल मीडिया पर राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर टिपण्णी करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इस बार बहुत बुरे फंसे है। कामरा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की बिल्डिंग के तस्वीर के साथ कुछ ऐसा करते पकड़े गए हैं जिसकी वजह से उनको कानूनी पचड़ों में फसना पड़ सकता है। कुणाल कामरा को उनके इस हरकत के लिए के लिए BSE ने कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कुणाल द्वारा शेयर की गई इस फ़र्ज़ी तस्वीरों के लिए उनकी कड़ी निंदा की गई है।

दरअसल कुणाल कामरा ने 14 अप्रैल को ट्विटर पर कुछ एडिटेड फोटो शेयर किये जिनमे ‘मोदी को वोट न देने’ की बात लिखी थी। कामरा ने अपने ट्वीट में चार फोटो शेयर किये थे। इनमे से एक फोटो में BSE भवन की बिल्डिंग का तस्वीर भी शामिल था जिसमे लिखा था “DON’T VOTE FOR MODI.“

कुणाल कामरा की इस हरकत के बाद  एक यूज़र ने BSE को ट्वीट करके लिखा की इस फोटो देख मेरे दोस्त के पापा ने उनके इक्विटी के सारे शेयर बेच दिए है। अब वो भारी नुकसान में है। कुणाल की इस शर्मनाक हरकत के कारण।”

इस फ़र्ज़ी तस्वीर पर BSE का जवाब भी आ गया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है ‘BSE भवन की बिल्डिंग का प्रयोग कर एक राजनैतिक पार्टी के खिलाफ कुणाल कामरा ने यह फोटो शेयर की है जोकि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। BSE के पास उचित कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है।’

इसके बाद कुणाल ने गलती मानने के बजाए एक और ट्वीट करते हुए लिखा है की यह ट्वीट एक मजाक है -

GO TOP