अलग अलग समय पर अलग अलग वजहों से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित जाधवपुर यूनिवर्सिटी चर्चा में रहती है। यह यूनिवर्सिटी आजकल एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, इस यूनिवर्सिटी के एक प्राध्यापक ने लड़कियों की वर्जिनिटी पर बेहूदा और आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर प्राध्यापक का विरोध होना शुरू हो गया।
बता दें की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन्स पढ़ाने वाले प्राध्यापक कनक सरकार ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लड़कियों को कोल्ड ड्रिंक की बोतल और बिस्किट का पैकेट कहा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लड़कों को ‘वर्जिनिटी का महत्त्व’ समझाते हुए लिखा को “कई लड़के मूर्ख ही रह जाते हैं। वो पत्नी के रूप में वर्जिन लड़की को लेकर जागरूक नहीं होते। वर्जिन लड़कियाँ सील्ड बोतल या बंद पैकेट की तरह होती हैं। क्या आप कोल्ड ड्रिंक या बिस्किट के पैकेट को टूटे सील के साथ ख़रीदना चाहेंगे? आपकी पत्नी के मामले में भी यही होता है। एक लड़की जन्म से ही बायोलॉजिकली सील्ड होती है जब तक कि उसका सील खोला नहीं जाए। एक वर्जिन लड़की का अर्थ हुआ आप उसके साथ बहुत कुछ पा रहे हैं, जैसे महत्व, संस्कृति और सेक्सुअल हाइजीन। अधिकतर लड़कों के मामले में वर्जिन लड़की एक परी की तरह होती है।”
बहरहाल प्रोफ़ेसर साहब के इस बेहूदा और आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट का काफ़ी विरोध हुआ और इस विरोध के बाद उन्होंने अपने पोस्ट डिलीट कर दिया। पर अपनी इस बेहूदा पोस्ट के लिए खेद जताने के बजाय प्रोफ़ेसर ने अपने डिलेटेड पोस्ट का बचाव किया। इस बाबत अपने एक दूसरे फ़ेसबुक पोस्ट में प्रोफ़ेसर ने इसे अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बताई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा की “अपने विचारों को व्यक्त करना हर किसी का अधिकार है। मैंने किसी भी व्यक्ति,या किसी के खिलाफ बिना किसी सबूत या सबूत या किसी संदर्भ के कुछ भी नहीं लिखा है। मैं सोसाइटी के अच्छे और भलाई के लिए सामाजिक शोध और लेखन कर रहा हूं।”