इटैलियन पत्रकार का बालाकोट एयर स्ट्राइक पर खुलासा, सैकड़ों आतंकी मरे, अभी भी 45 हैं घायल

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
इटैलियन पत्रकार का बालाकोट एयर स्ट्राइक पर खुलासा, सैकड़ों आतंकी मरे, अभी भी 45 हैं घायल

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सारे आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके लिए पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक किया था जिसमे सूत्रों के अनुसार 250 से 300 आतंकी मारे गए थे। पर पाकिस्तान ने इसे स्वीकार करने के बजाय सिर्फ इतना कहा की हमला किसी खाली क्षेत्र में हुआ था और इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। अब इटली के एक पत्रकार ने इन हमलों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

इटली की एक पत्रकार फ्रेंसेसा मैरिनो ने एक वेबसाइट में लिखे अपने लेख में 27 फरवरी की रात हुए एयर स्ट्राइक की घटना का पूरा कच्चा चिट्ठा छापा है और पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।

मैरिनो ने अपने इस लेख में लिखा है कि 'भारतीय वायु सेना ने तड़के साढ़े तीन बजे हमला किया। मेरी सूचना के मुताबिक, शिंकयारी आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची। सेना की टुकड़ी हमले के दिन सुबह 6 बजे घटनास्थल पर पहुंची। शिंकयारी बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर है और यह पाकिस्तान आर्मी का बेस कैंप भी है। इस जगह पर पाकिस्तानी सेना की जूनियर लीडर्स एकेडमी भी है। आर्मी की टुकड़ी के बालाकोट पहुंचते ही वहां से कई जख़्मी लोगों को पाकिस्तान आर्मी के अस्पताल पहुंचाया गया।’ मैरिनो ने स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्मी कैंप के अस्पताल में अभी भी तकरीबन 45 लोगों का इलाज चल रहा है और इलाज के दौरान 20 लोगों की मौत हो चुकी है।'

इटली की पत्रकार ने मैरिनो ने अपने लेख में लिखा कि 'उपचार के बाद जो लोग स्वस्थ हो गए हैं उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने अपनी कस्टडी में ही रखा है और उन्हें अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है।’ मैरिनो द्वारा कई हफ्तों में छानबीन करने और अपने सूत्रों के माध्यम से जानकारी जुटाने के बाद कहा है कि हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई कैडर मारे गए हैं। मृतकों की संख्या 130-170 तक हो सकती है। इसमें वे लोग भी हैं जिनकी मौत इलाज के दौरान हुई है।'

GO TOP