पाकिस्तान पर आर्थिक संकट इस तरह छाया हुआ है की अब वहां की जनता दूध के लिए भी तरसती नजर आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान में दूध की कीमत 180 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है। पाकिस्तान अन्तराष्ट्रीय स्तर पर तो कई परेशानियों का सामना कर ही रहा है परन्तु अब घरेलू स्तर पर भी पाक की दशा बिगड़ती जा रही है। एक तरफ पाकिस्तान की आर्थिक हालत काफी समय से संकट में नजर आ रही थी वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान में घरेलू दैनिक उपयोग की वस्तुओं में भी किल्लत होने लगी है।
पाकिस्तान में महँगाई की वजह से सब्जियों, पेट्रोल, डीजल आदि की ऊंची कीमत को लेकर वहां की जनता पहले से ही परेशानी में थी। अब अचानक दूध की कीमतों में आई बढ़ोतरी ने पाक की जनता के होश उड़ा दिए है। कराची डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन ने बुधवार को अचानक दूध के दामों में 23 रुपये लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी जिससे इसकी कीमत 120 रुपये लीटर तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि चारा समेत अन्य पशु आहारों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कराची डेयरी फार्म एसोसिएशन ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। वहीं एसोसिएशन का कहना है कि चारा और ईंधन की कीमतें काफी बढ़ गई हैं इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।
खुदरा बाजार में दूध की कीमत 120 से 180 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। दूध की इस कदर बढती कीमतों ने आम जनता के जेब पर बहुत अधिक बोझ बढ़ा दिया है। पाकिस्तान में पिछले पांच साल के दौरान महँगाई अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पाक प्रशासन की माने तो महँगा दूध बेचने वाले खुदरा विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है और प्रशासन ने दूध के दाम 94 रुपये प्रति लीटर तय किया है इसके बावजूद खुदरा विक्रेता 100 से 180 रुपये लीटर तक के रेट में दूध बेच रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि वह दूध की कालाबाजारी कर रहे लोगों के यहां छापेमारी भी कर रहे हैं।