पुलवामा हमले और एयरस्ट्राइक हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और भी बढ़ गया है। पिछले कई महीनों से पाकिस्तान भारतीय सेना पर हमला बोल रहा है। आये दिन सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच भी मुठभेड़ होती रहती है। राजौरी से पुंछ तक पाकिस्तानी सेना की ओर से सोमवार को दिनभर जारी रही गोलाबारी का देर शाम भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक की आठ चैकियों को तबाह कर दिया और इस हमले में दस पाक सैनिकों को मार गिराया गया है। बता दें की पाकिस्तान बार-बार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था जिसके कारण एलओसी पर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। जिसके बाद भारत ने इसका मुहतोड़ जवाब दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले के कारण सीमा पर भारी नुक्सान हुआ है। रात 10 बजे राजौरी के नौशहरा के लाम सेक्टर में भी पाक सेना ने गोलाबारी तेज कर दी है। इससे पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में सुरक्षा बल (बीएसएफ) के इंस्पेक्टर एलिस्क लाल मीनल शहीद हो गए। जबकि एक महिला सहित पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा पांच जवानों समेत 22 लोग घायल हुए हैं। इसे देखते हुए एलओसी पर हाई अलर्ट कर दिया है।
सोमवार को पूंछ हमले के अलावा शाहपुर, किरनी, बांदी चेचिया, मंधार, कृष्णा घाटी, मनकोट, बालाकोट व मेंढर सेक्टर में सीमा पार भी गोलाबारी शुरू हो गई। जिसमे करीब 18 लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना पिछले कई दिनों से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना ने जनवरी से नियंत्रण रेखा पर 100 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।