भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी कर रही पाकिस्तानी चौकी मनोवल को भारतीय सेना ने किया तबाह

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी कर रही पाकिस्तानी चौकी मनोवल को भारतीय सेना ने किया तबाह

पिछले कुछ दिनों से भारत पाकिस्तान सीमा पर दोनों सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया है। ये सब खासकर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद बढ़ा जिसमे CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए बालाकोट स्थित बड़े आतंकी कैम्प पर एयर स्ट्राइक कर दिया। इसके बाद से दिन अपनी हरकतें दिखाता आ रहा है, हालांकि भारत हर बार पाकिस्तान को सबक सीखा रहा है इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पार पाकिस्‍तान सेना की एक चौकी ध्‍वस्‍त कर दी है।

बताया जा रहा है की इस चौकी से पाकिस्तानी सेना भारतीय क्षेत्र में रह रहे आम लोगों को निशाना बना रहा था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित मनोवल चौकी को पूरी तरह से नष्‍ट कर दिया है। पाकिस्‍तान सेना कुछ समय से सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए अपनी इसी चौकी से भारतीय सरहद के भीतर लगातार गोलाबारी कर रही थी, जिसके चपेट में बड़ी संख्‍या में आम नागरिक भी आ रहे थे।

नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी जमीन पर स्थित मनोवल चौकी से पाकिस्‍तान सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर रही थी और आम नागरिकों को निशाना बना रही थी। खबरों के अनुसार इस गोलाबारी में गुरुवार को भी 3 आम लोग घायल हुए थे, इसी के बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई और उस चौकी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया ।

इससे पहले इस सप्ताह के आरम्भ में कश्मीर के पुंछ तथा राजौरी जिले में भी संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करते हुए गोलाबारी की गई थी, जिसमें बीएसएफ के जवान शहीद हुए थे। इनके अलावा इसमें एक 5 साल की बच्‍ची सहित तीन और लोगों की भी जानें चली गई थी। इस गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की कई चौकियां तबाह कर दी थीं।

GO TOP