UP बोर्ड की परीक्षा में छात्र ने मोदी की तारीफ में भर डाले उत्तरपुस्तिका के दो पन्ने

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
UP बोर्ड की परीक्षा में छात्र ने मोदी की तारीफ में भर डाले उत्तरपुस्तिका के दो पन्ने

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में चले मोदी लहर ने मोदी को जबर्दस्त बहुमत प्रदान की जिसकी वजह से 5 साल तक उनकी सरकार को कोई समस्या पेश नहीं आई। हालांकि 2014 के बाद अक्सर कई लोग मोदी लहर के खत्म होने की बात कहते रहे पर इस साल हो रहे लोकसभा चुनावों में भी उनकी रैलियों में वही जोश फिर देखने को मिल रहा है।  यह जोश छात्रों के बीच भी खूब चढ़ा हुआ है और छात्र भी इससे अछूते नहीं रह पाए हैं । तभी तो उत्तरप्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट की नागरिक शास्त्र विषय की परीक्षा में एक छात्र ने उत्तरपुस्तिका में ही मोदी का गुणगान लिख दिया। इस दौरान छात्र ने लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के महत्व बताते-बताते मोदी का महत्व भी बता गया।

यह पूरा मामला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जहाँ वाराणसी जिले में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र की उत्तरपुस्तिका में मोदी का गुणगान लिखा हुआ मिला। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट नागरिक शास्त्र की एक उत्तर पुस्तिका जांच करने वाले शिक्षक को बहुत अलग लगी। इस परीक्षा में एक प्रश्न आया था जिसमे पूछा गया की ‘लोकतंत्र में राजनीतिक दलों का महत्व बताओ और राजनीतिक संगठन कैसा होना चाहिए?’

उत्तरपुस्तिका की जांच करने वाले परीक्षक के मुताबिक़ इस प्रश्न के उत्तर को लिखने में छात्र ने उत्तर पुस्तिका में लिखा कि ‘राजनीतिक दल ऐसे होने चाहिए जो लोगों की भलाई का कार्य करें. इस समय हमारे देश में ऐसा काम सिर्फ नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।’ छात्र यहीं नहीं रुका और इस प्रश्न का उत्तर करने के दौरान उसने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए पूरे दो पन्ने भर डाले।’

अंत में उस छात्र ने अपने उत्तर में मोदी समर्थकों के कई प्रसिद्ध नारे जैसे ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी, मोदी ही पार लगाएंगे, मोदी को जिताओ क्योंकि अब की बार फिर मोदी सरकार’ आदि भी लिख डाले। बहरहाल ये तो इस छात्र के उत्तर को पढ़ कर साफ़ पता चल जाता है की यह मोदी सरकार को बेहद पसंद करता है साथ ही साथ इस पूरी घटना से यह भी पता चलता है की मोदी की लहर आज भी हर तरफ बखूबी कायम है।

GO TOP