दो फुट तीन इंच के 26 वर्षीय अज़ीम मंसूरी को नहीं मिल रही योग्य पत्नी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
दो फुट तीन इंच के 26 वर्षीय अज़ीम मंसूरी को नहीं मिल रही योग्य पत्नी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

शादी करना हर इंसान का सपना होता है लेकिन कुछ कारणों से कुछ लोग शादी से वंचित भी रह जाते है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते है जो की हिम्मत नहीं हारते और अपनी शादी के लिए प्रयास करते रहते है। ऐसा ही एक शख्स का किस्सा सामने आया है। जी हाँ उत्तर प्रदेश के कैराना कस्‍बे में अज़ीम मंसूरी नाम का युवक है। अज़ीम को अपने योग्य लड़की नहीं मिल पा रही है।

बता दे की अज़ीम की हाइट केवल दो फुट तीन इंच की है और पांचवी के बाद से उन्होंने पढ़ाई भी छोड़ दी है। शादी ना होने से परेशान होकर अब उन्होंने एसडीएम शर्मा से शादी करवाने के लिए मदद मांगी है।

अज़ीम का कहना है कि उनका परिवार उनके योग्य वर ढूढ़ने में उनकी सहायता नहीं कर रहा है। इस लिए उन्होंने अपने इस दुःख को एसडीएम को बताया। इसके बाद कोतवाली पुलिस स्टेशन की एक टीम कैराना के चौक बाजार इलाके में मामले का जायजा लेने पहुंची और अज़ीम के परिवार वालों से बातचीत की।

अज़ीम के परिवार वालों से बातचीत करने पर उनके पिता नसीम मंसूरी जो जनरल स्‍टोर की दुकान चलाते है ने कहा कि 'अज़ीम की इतनी उम्र के उपरांत भी वह बच्‍चे की भांति ही मासूम है। साथ ही अज़ीम को शारीरिक मज़बूरी भी नहीं है जो की उसके नाटे कद के होने से भी है इसलिए उसके लिए योग्‍य जीवन साथी ढूंढना मुश्किल हो रहा है।'

परन्तु इतनी परेशानियों का सामान करने के बाद भी अज़ीम अपने इरादे पर अडिग है और अपनी पत्नी की तलाश में लगे हुए है। उन्होंने पिछले साल इसके लिए लखनऊ में पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें अपने लिए योग्य पत्नी ढूढ़ने की मांग भी की।

अज़ीम  को  विश्वास है की पुलिस उनके लिए योग्य वधु की तलाश में मदद करेगी और वह इस रमज़ान अपनी पत्नी के साथ ही रोजा रखेंगे।

GO TOP