आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में हर वादे पर कोई ना कोई शर्त भी रखी गई है

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में हर वादे पर कोई ना कोई शर्त भी रखी गई है

लोकसभा चुनावों को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज भी कसे। साथ ही किये गए कुछ वादों को भी गिना दिया।

बता दे कि इस बार आम आदमी पार्टी राज्य के मुद्दे को फ्रंटफुट पर रखते हुए चुनाव में उतर रही है। उन्होंने कहा की यदि पूर्ण राज्य बनता है तो वह वादा निभाएंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि संविधान को बचाने वाला ये चुनाव है, नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराना ही हमारा लक्ष्य है। आगे उन्होंने कहा कि जो भी सरकार बनाने की स्थिति में होगा, हम उसका समर्थन करेंगे। लेकिन बीजेपी को जीतने नहीं देंगे।

अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी आज अल्पसंख्यकों को घुसपैठिया का दर्जा देती है। हर किसी को सुरक्षित अनुभव करवाना ही हमारा लक्ष्य है। जैसे ही दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलता है सबसे पहले दिल्ली पुलिस में रिक्त पड़ी जगहों को भरने का प्रयास करेंगे।

चलिए आपको बता देते है की आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कौन से बड़े वादे किये है।

  • जनता के प्रति पुलिस को accountable बनाएंगे, जिससे महिलाएं सुरक्षित रहेंगी।
  • यदि पूर्ण राज्य बनता है तो 85% बच्चों को दिल्ली के कॉलेजों में एडमिशन देंगे साथ ही राज्य के सभी अस्थाई कर्मचारियों को 1 हफ्ते में स्थाई कर देंगे।
  • एक हफ्ते के भीतर कच्चे कर्मचारी, गेस्ट टीचर पक्के हो जायेंगे।
  • दिल्ली के प्रत्येक मतदाता को सस्ती और आसान किस्तों में घर मिलेगा।
  • पूर्ण राज्य बनने पर जनलोकपाल बिल पास करेंगे।
  • दिल्ली सरकार के अंतर्गत ही एंटी करप्शन ब्रांच आएगी, तो भ्रष्टाचार पर रोक लग जाएगी।
  • पूर्ण राज्य बनने पर MCD सरकार के भीतर आएगी जिससे दिल्ली और भी साफ बनेगी।

GO TOP