परीक्षा में पूछा ‘किसान का दोस्त कौन?’ विकल्प दिए ‘येदियुरप्पा, कुमारस्वामी और केंचुए’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
परीक्षा में पूछा ‘किसान का दोस्त कौन?’ विकल्प दिए ‘येदियुरप्पा, कुमारस्वामी और केंचुए’

आगामी लोकसभा चुनाव अब आने ही वाले है जिसका असर लोगो पर अभी से होने लगा है। चुनावी माहौल को लेकर एक किस्सा बेंगलुरु के एक स्कूल में घटित हुआ। बता दे की एक स्कूल में कक्षा 8वी के सामाजिक विज्ञान के पेपर में खेती-किसानी से सम्बंधित सवाल पूछा गया लेकिन इसमें खास बात यह थी की इस सवाल के जो विकल्प दिए गए थे वह राजनीति से संबधित थे। आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या पूछ लिया?

आइये जानते हैं क्या था सवाल?

किसानों का दोस्त कौन है?

जिसके विकल्प कुछ इस प्रकार दिए गए

बीएस येदियुरप्पा

एचडी कुमारस्वामी

केंचुए

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पेपर

यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका लोगो द्वारा मज़ाक बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस सवाल में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

बता दे की इसके लिए जो स्टाफ के सदस्य जिम्मेदार है उन्हें सस्पेंड किया गया है। इस विषय पर स्कूल प्रबंधन से पूछे जाने पर उन्होंने बचाव में कहा की वह किसी भी राजनीतिक दल के समर्थक नहीं है।

इस स्कूल के बच्चों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की उनके स्कूल का पेपर ऑनलाइन देखकर उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ। इस तरह मज़ाक बनना काफी शर्मिंदगी भरा है।

जानकारी दे दें की पिछले साल ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव हुए है। इन चुनावों में जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी और भाजपा के बीएस येदियुरप्पा दोनों ने ही किसान मददगार छवि दर्शाने में कोई कसर नहीं रखी थी।  लेकिन बीजेपी ने जीत हासिल की थी हालाँकि कम सीट होने पर भी जेडीएस ने कांग्रेस के समर्थन द्वारा अपनी सरकार बना ली थी।

GO TOP