इमरान खान ने रवींद्र नाथ टैगोर के Quote को खलील जिब्रान का बताया, लोगों ने किया ट्रोल

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
इमरान खान ने रवींद्र नाथ टैगोर के Quote को खलील जिब्रान का बताया, लोगों ने किया ट्रोल

प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर अपनी बचकानी हरकतों और बयानबाज़ी के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते है। इमरान खान बुधवार को ट्विटर पर उस वक्त ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए जब उन्होंने रवींद्र नाथ टैगोर के लिखे एक Quote को खलील जिब्राल के नाम से शेयर कर दिया। उनकी इस हरकत की वजह से लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान यूँ तो आए दिन ट्वीट करते रहते है लेकिन बुधवार को इमरान खान ने भारतीय कवि रविंद्रनाथ टैगोर के एक प्रेरक कोट को अपने ट्वीटर अकांउट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा - "I slept and I dreamed that life is all joy. I woke and I saw that life is all service. I served and I saw that service is joy." इसका हिंदी अर्थ है की 'मैं सोया और सपना देखा कि जीवन आनंद है। मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है। मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है।'

इमरान खान ने इस Quote का श्रेय रविंद्रनाथ टैगोर की जगह लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान को दिया और कैप्शन दिया- जिन्होंने जिब्रान के इन शब्दों को समझा वे संतोष से जी सकते है।’

इमरान खान की इस हरकत पर लोग उनका मजाक बना रहे है। कुछ लोग बोल रहे है की असल में

Quote रवींद्रनाथ टैगोर का है। कुछ तो यह भी बोल रहे है की ट्वीट करने से पहले चेक कर लेना चाहिए।

GO TOP