बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील के गाँव अब्दुल्लापुर हुलासन में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान एक अनोखा ही वाक़या देखने को मिला। गाँव के एक दलित मतदाता 25 वर्षीय पवन कुमार को बसपा को वोट करना था। गुरूवार को पवन कुमार मतदान केंद्र पर खुशी-खुशी अपना वोट डालने पहुँचे। पवन कुमार बहुजन समाज पार्टी के बहुत बड़े समर्थक है। वे वोट डालने को लेकर काफी उत्साहित थे। वे अपना कीमती वोट बसपा को देना चाहते थे। जिसके लिए वो वोट वाले दिन का काफी समय से इंतज़ार भी कर रहे थे।
जब गुरुवार को पवन बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद ईवीएम पर वोट डालते समय गलती से हाथी के निशान वाला बटन दबाने की जगह कमल के निशान का बटन दब गया। शायद उनके उत्साह के कारण उनसे ये चुक हो गयी।
BSP supporter Pawan Kumar chopped off his finger after he voted for BJP by mistakehttps://t.co/5ZNBPgWObC
— India Today (@IndiaToday) April 18, 2019
वीवीपैट मशीन से पवन ने अपना वोट भाजपा को जाते देखा तो उन्हें बहुत अफसोस हुआ। पवन कुमार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देने के लिए गए थे लेकिन गलती से उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार भोला सिंह को वोट दे दिया। पवन ने खुद को अपनी इस गलती के लिए सजा देने के लिए जिस ऊँगली से भाजपा को वोट दिया था उसने गंडासे से अपनी वो उंगली ही काट दी।
A youth in Abdullapur Hulaspur village in UP's Bulandshahr severed his own finger for accidently voting BJP instead of BSP. pic.twitter.com/zXq9LwOOH3
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 18, 2019
इस घटना पर ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उस व्यक्ति कोई पीछे से पूछ रहा है कि ऊंगली कैसे कटी तो पवन कह रहे है 'अपनी गलती पर पश्चाताप करने के लिए मैंने अपनी उंगली काटी है।' पवन ने कहा कि पछतावे में आकर उसने खुद की उंगली काट ली और ऐसा उसने किसी दवाब में आकर नहीं किया है। दरअसल यूपी में ज्यादातर वोटिंग जातिय समीकरण के आधार पर होती है ऐसे में एक दलित होने के नाते पवन कुमार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के समर्थन में थे।