भागवत और योगी पर अभद्र पोस्ट तथा आम लोगों को माँ-बहन की गाली देने वाली सिंगर पर एफआईआर दर्ज

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
भागवत और योगी पर अभद्र पोस्ट तथा आम लोगों को माँ-बहन की गाली देने वाली सिंगर पर एफआईआर दर्ज

दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए चर्चा में आई पंजाबी सिंगर, रैपर और एक्ट्रेस हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी शहर के कैंट थाने में आईपीसी 124 ए, 53 ए, 500, 505 और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी की एफआईआर पर यह मामला दर्ज हुआ है।

दरअसल, हार्डकौर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कुछ पोस्ट अपने ऑफिसियल फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट्स पर शेयर किये थे।

जिसके बाद भागवत और योगी समर्थकों ने हार्ड कौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और ट्रोलर्स उन्हें आज भी बक्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। हार्ड कौर के उन आपत्तिजनक पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर लोगों ने अपना गुस्सा उतारते हुए उन्हें प्रॉस्टिट्यूट तक कह डाला। कुछ लोगों ने कहा कि यह सिर्फ चर्चा में बने रहने के लिए या पैसे कमाने के लिए किया गया एक स्टंट है और कुछ नहीं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को बताया आतंकी, योगी आदित्यनाथ को दी गाली

बात यहीं ख़त्म नहीं हुई हार्ड कौर ने भी उन ट्रोलर्स को माँ - बहन की गालियां देकर चुप कराने की कोशिश की और देखते ही देखते उनके ये सभी अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट और कमैंट्स वायरल हो गए।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और हार्ड कौर पहले भी अपने विवादित पोस्ट के कारण चर्चा में रही हैं। इससे पहले उन्होंने मशहूर गीतकार समीर अंजान पर विवादित टिपण्णी करते हुए आरोप लगाया था कि गीतकार ने फिल्म 'फालतू' में गाए गाने 'चार बज गए' की चोरी की है और उसका क्रेडिट खुद लिया है। हालांकि, यूट्यूब पर इस गाने में गायक के तौर पर हार्ड कौर का नाम है और गीतकार में समीर अंजान का नाम दिया गया है।

GO TOP