मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के अनुसार बिजली कटौती के लिए चमगादड़ हैं जिम्मेदार

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के अनुसार बिजली कटौती के लिए चमगादड़ हैं जिम्मेदार

मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार यानी कमलनाथ सरकार बनी है तभी मध्यप्रदेश के कई जिलों में बिजली कटौती की समस्या चालू हो गयी है। बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने कई बार बिजली विभाग से शिकायत भी की है  लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। हाल ही में कमलनाथ सरकार के अफसरों ने बिजली को लेकर बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने बिजली कटौती के लिए चमगादड़ को जिम्मेदार ठहराया है।

बिजली कटौती के कारण कई सारे लोगों को जूझना पड़ रहा है। लोग लगातार कांग्रेस सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। आपको बता दे की हाल ही में बिजली की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। विभाग अधिकारियों ने पेड़ पर लटकने वाले चमगादड़ोंं को जिम्मेदार बताया उन्होंने कहा की चमगादड़ बिजली के तारों पर लटकते है। जिसकी वजह से तार आपस में चिपक जाते हैं और तारों में फाल्ट हो जाता है। जिसके कारण घंटो बिजली गुल रहती है।

अफसरों की बात सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा की चमगादड़ों द्वारा होने वाले फाल्ट को दूर करने के लिए अल्ट्रासोनिक डिवाइस लगाई जाए और साथ ही कहा की डिवाइस लगाने से पहले ट्रांसफॉर्मस् पर पड़ने वाले लोडड को भी कम करें। मंत्री ने बताया की यह समस्या भोपाल में ज्यादा हो रही है क्योंकि बड़ी झील के किनारे लगे पेड़ों पर वर्षो से चमगादड़ों का बसेरा है।  

आपको बता दें की इससे पहले जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार थी तब कमलनाथ सरकार ने बीजेपी वालो पर आरोप लगाए थे। लेकिन उस समय बिजली कटौती की उतनी समस्या नहीं थी जितनी अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हो रही है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोग बिजली की समस्या से ज्यादा परेशान है।

GO TOP