ऑस्कर में बजा भारत का डंका, पैडमैन की कहानी पर बनी भारतीय फिल्म को मिला अवार्ड

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
ऑस्कर में बजा भारत का डंका, पैडमैन की कहानी पर बनी भारतीय फिल्म को मिला अवार्ड

ऑस्कर अवार्ड शो को फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवार्ड शो माना जाता है। इस अवार्ड शो में दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों को नामंकित किया जाता है और फिर इनकी केटेगरी के आधार पर इन्हें अवार्ड से नवाजा जाता है। यह अवार्ड शो हर साल फरवरी के महीने में होता है। बता दे 91वें अकादमी अवार्ड्स का प्रसारण आज सुबह 6:30 बजे से चल रहा है। जहाँ कई मूवीज ने अपना परचम लहरा दिया है।

एक भारतीय फिल्म ‘पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस’ को बेस्ट डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट कैटिगरी के अवार्ड से नवाजा गया है। इस फिल्म ने 'Black Sheep', 'End Game', 'Lifeboat', 'A Night at the Garden' को रेस में पछाड़ दिया है। यह फिल्म भारतीय भूमि की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमें महिलाओं के पीरियड्स के मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया है। फिल्म का निर्देशन रायका जेताबची और निर्माण गुनीत मोंगा ने किया है।

ये एक शॉर्ट फिल्म है जो केवल 26 मिनट की है। इस फिल्म में दिखाया गया है की किस तरह पीरियड के समय पैड का इस्तेमाल न करने से आप किस तरह अपनी जान को जोखिम में डाल सकते है। इस फिल्म में दिखाया गया है की उत्तर प्रदेश के एक गांव में पैड की समस्या से तंग आने के बाद एक व्यक्ति पैड बनाने की मशीन बनाता है और पूरे गांव की महिलाओं की मदद करता है। बता दे यह फिल्म रियल पैड मन से नाम से जाने वाले “अरुणाचलम मुरुगनाथन” के काम पर आधारित है।

इस फ़िल्म के लिए अवार्ड जितने पर फिल्म के निर्देशन रायका जेताबची ने कहा की 'उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि पीरियड्स की समस्या पर बनी फिल्म ने ऑस्कर जीता है।' अवार्ड जीतने पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपनी ख़ुशी ट्वीट के जरिये जाहिर किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'हम जीत गए। इस धरती पर मौजूद हर लड़की यह जान ले कि वह देवी है।'

इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड में भी मूवी बन चुकी है। जिसका नाम पैडमैन था जिसमे अरुणाचलम मुरुगनाथन का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया था। यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी। इसके अलावा रामी मालेक ने बोहेमियन रैप्सोडी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, ओलिविया कॉलमैन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता और ग्रीन बुक ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता।

GO TOP