बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ED को कल रात एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बिचौलिये सुशेन मोहन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में सुशेन मोहन गुप्ता की गिरफ्तारी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ी राहत दिलाई है।
जांच एजेंसी के अनुसार कथित बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को कल रात गिरफ्तार कर लिया। अब आज जांच एजेंसी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुशेन मोहन गुप्ता को पेश करेगी। जहां उसके बयान दर्ज कराये जायेंगे। मीडिया रिपोर्टस की माने तो, गुप्ता अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे समेत कई रक्षा सौदों में कथित तौर पर शामिल रहा है।
अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़े अन्य आरोपी राजीव सक्सेना, वकील गौतम खेतान और कथित ब्रिटिश बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को गिरफ्तार करने में ED पहले ही सफल हो चुकी है। राजीव सक्सेना को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित किया गया था। वहीं ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से भारत लाया गया था। सुशेन मोहन गुप्ता की गिरफ्तारी से इस मामले में कई और बड़े राज खुलने की उम्मीद है। मोहन गुप्ता एक रक्षा एजेंट हैं, जिन्हें धनशोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपित राजीव सक्सेना ने खुद सरकारी गवाह बनने की इच्छा कोर्ट के समक्ष जाहिर की थी इसके तहत सोमवार को राजीव सक्सेना को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सरकारी गवाह बनाने की अनुमती दे दी थी। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि मामले में हाल ही में सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना के खुलासों के आधार पर गुप्ता की भूमिका सामने आई। सक्सेना ने ही बताया की गुप्ता के पास वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में भुगतान संबंधी कुछ जानकारियाँ है और उसके संपर्कों का पता लगाया जाना है।