कांग्रेस पार्टी के नेता और मध्यप्रदेश में दस साल तक मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह को आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उस वक़्त ट्रोल होना पड़ गया जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञान दे दिया।
दरअसल दिग्गी राजा के नाम से जाने जाने वाले दिग्विजय ने शुक्रवार की सुबह एक ट्वीट जिसमे उन्होंने पीएम मोदी को ज्ञान देते हुए लिखा की ‘मोदी जी योग को आप प्रचारित कर रहे हैं उसके लिये बधाई। लेकिन योग ध्यान प्राणायाम अनेक प्रकार के होते हैं और हर व्यक्ति के शरीर की बनावट पर यह निर्भर करता है कि कौन सा आसन ध्यान प्राणायाम उसके शरीर के लिये उपयुक्त होगा।’ दिग्विजय ने बस यही नहीं कहा इसके आगे उन्होंने योग दिवस के बहाने ही पीएम मोदी पर कटाक्ष भी किया।
पीएम मोदी पर तंज कसते हुये दिग्विजय ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा की, ‘अडवाणी जी ने ठीक ही कहा था आप बड़े अच्छे इवेन्ट मेनेजर हैं। मैं उसमें यह भी जोड़ना चाहता हूँ कि आप अच्छे इवेन्ट मैनेजर के साथ बहुत अच्छे मीडिया मैनेजर भी है। आपकी सफलता का यही राज है। है ना?’
इसके बाद दिग्विजय ने एक और ट्वीट की जिसमे उन्होंने लिखा की, ‘जिस प्रकार से आप इसे मीडिया ईवेन्ट बना रहे हैं यह पूर्ण रूप से अनुचित है। हर व्यक्ति को उसके शरीर की बनावट के आधार पर किसी अच्छे वैद्य के मार्ग दर्शन में ही योग आसन करना चाहिये अन्यथा हर कोई आसन उसका नुक्सान भी कर सकता है। योग को आयुर्वेद चिकित्सा के साथ जोड़ना ही उचित होगा।’
पीएम मोदी पर तंज कसती इन ट्वीट्स पर लोगों ने दिग्विजय को ट्रोल करना शुरू कर दिया।लोगों ने ट्रोल करते हुए उन्हें व्हीलचेयरआसन, शवासन और मौनासन आदि करने को कहा। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वे फालतू की ज्ञान ना दें । एक व्यक्ति ने दिग्विजय के ट्वीट के रिप्लाय में लिखा की, ‘आपको मुर्गासन करना चाहिये क्योंकि आपने बहुतों के दिलों को दुखाया है । देश आपसे कोई ज्ञान लेना नहीं चाहता।’