आजकल मानवता बहुत कम देखने को मिलती है। लोग दूसरों की मदद के लिए बहुत कम आते है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी डयूटी के साथ साथ मानवता का धर्म भी निभाया। यह मामला कश्मीर का है। यहाँ के लोग अक्सर सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करते नजर आते है लेकिन इन सब से परे जाकर एक सीआरपीएफ के जवान ने अपना फर्ज निभाया।
यह घटना तब की है जब एक गर्भवती महिला को अपने बच्चे को जन्म देने के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन वहां उसकी हालत गंभीर हो गयी। डॉक्टरों ने तुरंत ही रक्त का इंतज़ाम करने को कहा जिसके बाद महिला का परिवार खून की व्यवस्था करने लगा। डॉक्टरों को जितना जल्दी हो सके खून की जरुरत थी। यह बात उसी इलाके में उपस्थित सीआरपीएफ जवान तक पहुंची इसके बाद जवान ने तुरंत ही ब्लड ग्रुप मैच करवाया और महिला के लिए रक्तदान किया। जिसके बाद गर्भवती महिला की हालत में सुधार आया और उसने शिशु को जन्म दिया।
इस सीआरपीएफ के जवान का नाम गोहिल शैलेष है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर जवान और बच्चे की फोटो बहुत ज्यादा वायरल हो गयी है। सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने भी फोटो को शेयर किया साथ ही जेएनयू की छात्रा निधि ने भी फोटो शेयर करते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की है।
The relation of blood.
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) April 19, 2019
Constable Gohil Shailesh of #53Bn donated blood to 25 yr old lady of #Kashmir who urgently needed blood due to complications during delivery.
His blood saved a mother, a child, a family and created a bond for life. pic.twitter.com/kUM92pJQAy
बता दे कि सीआरपीएफ के मुताबिक मां और बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वास्थ्य हैं। इसकी खबरे सोशल मीडिया पर शीघ्र ही वायरल होने लगी है। सीआरपीएफ ने भी बच्चे और रक्तदान करने वाले जवान की फोटो अपने ट्विटर के माध्यम से फोटो शेयर कर दी है।
ऐसा नहीं है कि किसी सीआरपीएफ के जवान ने पहली बार किसी की सहायता की है इससे पहले भी जब भी मौका मिला है ये जवान नागरिकों की सहायता के लिए तैयार रहते है।