चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, उनके वकील ने इसे बताया साज़िश

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, उनके वकील ने इसे बताया साज़िश

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था जिसके बाद उनके वकील ने दावा किया की उन्हें झूठे आरोप में फसाया जा रहा है ताकि वह अपने पद से इस्तीफ़ा कर दे। अब उच्चतम न्यायालय की बेंच ने इसके लिए वकील उत्सव सिंह बैंस को नोटिस जारी किया है और उनके किये गए दावे के लिए जबाब देने की मांग की है। बता दें की यह नोटिस जस्टिस अरुण मिश्रा के नेतृत्व वाली तीन जजों की बेंच ने जारी किया है।

जानकारी दे दें की बैंस ने इस मामले के लिए दावा किया था कि उन्हें उसी महिला ने केस लड़ने के लिए 1.5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जिसने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस मामले को न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए और लोगो के लिए अहम बताते हुए जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस दीपक गुप्ता और आरएफ नरीमन की बेंच ने इसकी सुनवाई बुधवार 10:30 बजे रखी है।

इस मामले की सुनवाई ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता से जुड़े अति महत्वपूर्ण’ विषय के रूप में की जा रही है। सोमवार को इस मामले के लिए वकील ने शपथ पत्र पेश किया था। इसकी सुनवाई शनिवार को हुई थी, जिसमे प्रधान न्यायाधीश ने बोला था कि इन आरोपों के पीछे कुछ बड़ा षड्यंत्र चल रहा है।

बता दें की बैंस ने इसके लिए दावा किया था कि उन्हें शीर्ष अदालत की पूर्व महिला कर्मचारी का प्रतिनिधित्व करने हेतु व्यवस्था करने और वहां पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करने हेतु एक व्यक्ति का इंतजाम करना था जिसके लिए उन्हें डेढ़ करोड़ रूपये ऑफर किये गए थे। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन भी इस पीठ में भागीदार थे।

GO TOP