बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन हाल ही में दे दे प्यार दे मूवी नज़र आये थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छी खासी कमाई कर रही है। उनकी फिल्म ने दो हफ्ते में 75 करोड़ की कमाई कर डाली है। लेकिन आज दिन अजय के लिए बुरी खबर लेकर आया है कुछ घंटे पहले उनके पिता वीरू देवगन का निधन हो गया है। काफी लंबे वक्त से उनकी तबियत खराब चल रही थी। वह मुंबई के सांताक्रूज में सूर्या अस्पताल में भर्ती थे।
वीरू देवगन काफी समय से मुंबई के सांताक्रूज में सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकरी के अनुसार कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है। बता दें की वीरू देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए पूरा बॉलीवुड जानता है और वे बॉलीवुड में किसी स्टार से कम नहीं थे। उन्होंने कई फिल्मों में खुद स्टंट किया साथ ही दर्जनों फिल्मों में बतौर स्टंट डायरेक्टर काम किया।
उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में बतौर स्टंट डायरेक्टर काम किया है। उनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई थी। उनकी फेमस फिल्मों में से है दिलवाले 1994, हिम्मतवाला 1983, शहंशाह 1988 थी। साल 1999 में वीरू ने फिल्म हिंदुस्तान की कसम बनाई थी। इस फिल्म में उनके बेटे अजय देवगन और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नजर आए जो सुपरहिट साबित हुई थी।
बता दें की वीरू देवगन का जन्म 1974 को अमृतसर में हुआ था। इनकी पत्नी का नाम वीणा देवगन है। वीरू देवगन के दो बेटे हैं अजय देवगन और अनिल देवगन। अनिल देवगन स्क्रीनराइटर और फिल्म डायरेक्टर हैं। अनिल ने भाई अजय देवगन को भी डायरेक्ट किया है। इनकी फिल्में राजू चाचा और ब्लैकमेल खासी चर्चित रही हैं।