लोकसभा चुनाव का प्रचार अब टीवी सीरियल्स में भी होने लगा है। बता दे कि टीवी और जी टीवी के लोकप्रिय सीरियल भाबीजी घर पर हैं में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है साथ ही कुछ अन्य सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ और ‘तुझसे है राब्ता’ में भी इसका प्रचार देखने को मिल जायेगा। इस प्रचार के लिए चुनाव आयोग में महाराष्ट्र कांग्रेस ने शिकायत भी की है।
महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन सावंत ने कहा की - इस मामले के विषय में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बोला है कि वह इसके लिए सभी को नोटिस भेजेंगे और उनका पक्ष रखने के लिए कहेंगे।
सचिन सावंत ने कहा की हमने उन सीरियल की क्लिप्स को भी चुनाव आयोग को दिया है। उन्होंने बताया की अब चुनाव आयोग का कार्यवाही का हम इंतजार कर रहे हैं।
भाजपा दिन-ब-दिन हीन स्तर की राजनीति कर रही है। अब धारावाहिकों का उपयोग प्रचार के लिए किया जा रहा है। @BJP4India के पैरोंके नीचेसे जमीन खिसकती जा रही है। अब मायावी तंत्रों का इस्तेमाल भाजपा कर रही है।
— Sachin Sawant (@sachin_inc) April 7, 2019
चुनाव आयोगने स्वयं इसकी जांच करनी चाहिए थी। पर अब हम इसकी आयोग से शिकायत करेंगे। pic.twitter.com/mpCu4dU7x2
भाजपा आता दिवसेंदिवस हिन पातळी गाठत आहे. सिरियल्सचा उपयोग प्रचारासाठी केला जात आहे. यातून भाजपाच्या पायाखालची जमीन सरकली आहे हे लक्षात येते. @BJP4India कडून मायावी युद्ध सुरू आहे.
— Sachin Sawant (@sachin_inc) April 7, 2019
निवडणूक आयोगाकडे स्वत:हून कारवाई केली पाहिजे होती पण आता आम्ही आयोगाकडे तक्रार करणार. pic.twitter.com/Ny5DF55LGE
आगे उन्होंने कहा की सैद्धांतिक रूप से यह पेड न्यूज का केस बनता है क्योंकि यदि आपको चुनाव के दौरान अपने प्रचार के लिए कुछ छपवाना या दिखाना है तो पहले चुनाव आयोग से इसकी अनुमति लेना होता है। इसके अलावा विज्ञापन पर कितना खर्च हो रहा है चुनाव आयोग यह ही वेरिफाई करता है।
उन्होंने कहा की यदि इन सबके जरिए बीजेपी चुनाव प्रचार कर रही है तो इसका मतलब है की उसने चुनाव आयोग से अनुमति नहीं ली है।
आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या दिखाया गया है? तो आपको बता दे कि भाबीजी घर पर है में दिखाए गए एक एपिसोड में टिल्लू, टिका और मलखान गन्दगी फैलाते है जिसपर मनमोहन तिवारी उन्हें डांटते है और कहते हैं कि पूरे कानपुर शहर को तुम लोगों ने को गंदा कर दिया है। उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरुकता न होने के कारण थप्पड़ भी पड़ जाता है।