कल शाम बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब सुरक्षा बलों ने एक विमान को हाईजैक होने से बचा लिया। बांग्लादेश से दुबई जा रहे इस विमान को अपहरण करने की कोशिश की जा रही थी। जैसे ही विमान के अपहरण की खबर मिली तो तुरंत विमान की चटगांव एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग करवाई गई और इसके बाद सुरक्षा बलों ने अपहरण करने की कोशिश करने वाले हथियारबंद अपहर्ता को गोली से मार गिराया और अपहर्ता के नापाक इरादों पर पानी फेरते हुए विमान में बैठे सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया।
विमान बीजी 147 ने ढाका से दुबई की तरफ की उड़ान भरी थी। चटगांव एयर फोर्स के बेस कमांडर एयर वाइस मार्शल मुफिदुर रहमान ने बताया कि उन्होंने अपहर्ता से आत्मसमर्पण करने की मांग की तो उसने इंकार कर दिया था। बता दें की अपहर्ता प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करने की मांग कर रहा था।
मेजर जनरल मतिउर रहमान ने बताया की अपहर्ता के पास एक हैंडगन और विस्फोटक मिला है। रहमान ने बताया है की अपहरण करने वाला नागरिक एक बांग्लादेशी नागरिक था। सेना के अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारी शख्स की उम्र 25 साल के करीब थी। शुरुआत में गोली चलने के बाद वह घायल हो गया था लेकिन हिरासत में लेने के कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
अफसरों ने कहा की जांच की जा रही है कि युवक अपने साथ हथियार और विस्फोटक लेकर विमान में कैसे चढ़ा? शनिवार को मुंबई में एयर इंडिया के एक विमान को हाईजैक करने की धमकी मिली थी। मुंबई एयरपोर्ट के ऑल इंडिया ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर को फोन करने वाले ने बताया था कि एयर इंडिया के विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाया गया है इसके बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने सभी एयरलाइंस और सीआईएसएफ को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे हालांकि जाँच में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई।